Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

लोगो की मेहनत की कमाई को ले फरार हुई ताज ट्रेडर्स


नानपारा समेत आस पास के क्षेत्रिय लोगो का लगभग 1.5 करोड़ रुपए लेकर रफूचक्कर हुई कम्पनी


नानपारा(बहराइच)।
नानपारा के शिवपुर रोड पर राकेेश टकीज के पास चल रही एक प्राइवेट कम्पनी नगर वासियों का लगभग दो करोड़ रूपया फरार हुई। आज जब कम्पनी में ताला लगा मिला तो समान बुक कराये तमाम ग्रहक कम्पनी के सामाने एकटठा होकर प्रदर्शन करने लगे धीरे-धीरे हजारों महिला पुरूष ग्रहम एकटठा हो गये। सूचना पर पुलिस ने पहुँच कर कार्यवाही का आश्वासन देकर लोगो को वपास किया। बताते चले कि माह अक्टूबर 17 के अन्त में मोहल्ला हसनगंज में एक ताज ट्रेडस नाम से कम्पनी खोली गयी थी। रसीद के हिसाब जिसका जी०एस०टी० नम्बर 09 बी.ए.यू.पी.टी.3483 पी.आई.जेड.टी. है यह कम्पनी तमाम घरेलू सामानों को बाजार की दर से 45 प्रतिशत छूट पर दे रही थी एक माह में यह खबर पूरे नानपारा में फैल गई कम्पनी सामान बुक करने पर छूट छोडकर पूरा पैसा जमा कर लेती थी और सामान एक सप्ताह से लेकर 15 दिनों में देती थी। सैकड़ों लोगो को सामान देकर कम्पनी ने नानपारा वासियों को लालीपाप दिया जिससे सैकड़ो महिला और पुरूषों ने करोड़ों का सामान बुक करा दिया आज कम्पनी सामान बुक करके कम्पनी में ताला लगा करके फरार हो गयी, ताज ट्रेडर्स में सामान बुक कराये दिवाकर सोनी, सन्तोष त्रिपाठी, आजाद, आसिम, आमिर, रिजवान, फारूक, आसिफ अली, अंशु, समसुद्दीन, अफसाना, शब्बीर, शहनाज, विजय, रामू, लक्ष्मी देवी, सहित सैकड़ो नागरिक आज अपना सामानर लेने आये थे मगर कम्पनी नदारत थी। इस सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र यादव का कहना है कि मामला सज्ञान में आया है जांच करायी जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे