Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

नानपारा आदर्श नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने अपने सभासदों के साथ ली शपथ



राजकुमार शर्मा 
नानपारा/बहराईच:-आदर्श नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अब्दुल मोईद राजू और नवनिर्वाचित सभासदों के साथ ग्रहण समारोह में आज पहली बार नगर पालिका प्रगाढ़ में बहराईच लोकसभा की सांसद सावित्री बाई फुले भी पहुँची उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि नगर की सभी समुदाय की जनता इस कुर्सी के लिए अब्दुल मोईद को चुना है और आपसे आशा है कि आप सभी को साथ लेकर चलने का काम करेंगे ।उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद करते हुवे कहा कि जब मैंने पहली बार चरदा से विधानसभा का चुनाव लड़ा था तो उस समय अब्दुल मोईद ने चंदा देकर मेरी मदद की थी उन्होंने ने कहा कि बहराईच की जनता की आज़ादी से लेकर अभी तक जो सड़क की समस्या थी। उसको मैंने रुपईडीहा से लेकर लखनऊ तक सड़क का निर्माण कराकर बहराईच वालों की समस्या दूर की है ।पीलीभीत से आने वाली बलरामपुर तक कि सड़क 4 लेन बनवाने का कार्य कर रही हूँ ।बहराईच में 190 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया जा रहा है ।इससे हज़ारों बेरोजगार युवकों को रोजगार मिलेगा बहराईच में केंद्रीय विद्यालय बनवाया जा रहा है ।
नानपारा के सहादत इंटर कॉलेज में ज़मीन प्रस्तावित कर ली गई उसपर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा ।नानपारा में सीघ्र ही रोडवेज डिपों का निर्माण कराया जाएगा ।विधायक माधुरी वर्मा ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शिघ्र ही सर्जन ,महिला, और बालरोग के डॉक्टरों की तैनाती कराई जाएगी ।और नानपारा को जिला बनवाने का भी प्रयास मेरे द्वारा दुवारा किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे