सुनील उपाध्याय
बस्ती:बस्ती जिले के हरैया विधानसभा के भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष कि वाइक चोरी जानकारी के अनुसार बस्ती के कोतवाली थाने के रैता चौकी के बगल बिडिंग विला मैरिज हाल से सोमवार कि रात नौ बजे एक बजाज डिस्कबर वाइक चोरी हो गयी जिसमे
हरैया थाने के देवयागगाराम निवासी इन्द्रपाल पुत्र स्व.इन्द्रजीत सिंह बीती रात एक शादी समारोह मे आए हुए थे .
रैता चौकी के बगल बेडिंग विला मैरिज हाल के सामने से बजाज डिस्कवर बाइक को अञात.चोरों द्वारा चुरा लिया गया.
भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष ने कोतवाली पुलिस को दिया लिखित.तहरीर .
मामले कि जांच मे जुटा पुलिस प्रशासन.
सूचना मे मिली जानकारी मे एक चोर.को पकड़ कर कि जा रही पूछताछ


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ