अखिलेश्वर तिवारी/आदेश तिवारी
बलरामपुर । सादुल्लाह नगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर गोमांश बरामद किया है । चार लोग को गिरफ्तार किया तथा मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा है ।
जानकारी के अनुसार बुधवार भोर चार बजे सादुल्लाह नगर पुलिस को सुचना मिली कि गूमा फातमा जोत के शरीफ में कुछ लोग गोमांश बेच रहे हैं सूचना पर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, एस.आई.राम आशीष , राम रेखा, अवधेश यादव, महिला आरक्षी आरती ज्योति, अर्चना मौके पर पहुंच कर फूलजहाँ पत्नी हडडी के घर पर पचास किग्रा.गोमांश सहित तीन चाकू, लकड़ी का टीहा बरामद कर फूलजहाँ निवासी गूमाफातमाजोत, अजमत, शराफत, तबीउल्लाह निवासीगण ओबरीडीह थाना सादुल्लाह नगर को हिरासत में लेकर थाने लाया गया । गोमांश परीक्षण हेतु पशुचिकित्साधिकारी ए.के.पांडेय ने गोमांश के टुकड़े को संरक्षित कर सील करते हेतु मथुरा भेजने की बात बताई । थानाध्यक्ष सादुल्लाह नगर पंकज कुमार सिंह ने बताया पकड़े गए चारों लोगों के विरूद्ध मुकदमा अ.सं.1161/17 धारा 3/5/8/11 गोवध निवारण व पशुक्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया व अजमत, शराफत , तबीउल्लाह के विरूद्ध मु.अ.सं.1162,1163,1164/17 धारा 4/25 आर्मस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर चालान भेजा गया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ