गोण्डा।बुधवार को मनकापुर-अयोध्या सवारी गाडी का इंजन फेल हो जाने से दर्जनो रेल यात्री हलकान हुए। घंटो मेहनत करने के उपरांत ठीक होने पर गाडी चलायी गई।
बुधवार के शाम 5.10 बजे मनकापुर-अयोध्या सवारी गाडी का इंजन एका-एक फेल हो जाने से दर्जनों रेल यात्री हलकान रहे। चालक व सहायक चालक घंटो मेहनत करने के उपरांत गाडी धीमें गति से प्लेट फार्म नम्बर चार से चलायी गई। वही नाम न छापने के शर्त पर एक रेल कर्मचारी ने बताया कि इंजन का प्रेशर न बढ़ने के कारण गाड़ी खड़ी रही। रेल यात्री प्रमोद उपाध्याय ने बताया कि गाड़ी करीब एक घंटा से इंजन फेल होने से स्टेशन पर खडी रही | यात्री अर्जुन जयसवाल ने बताया कि फैजाबाद जाने के लिये सवारी गाडी एक मात्र सहारा था।इंजन फेल होने से समस्या तो हुई है।यात्री धीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अयोध्या जाने के लिये प्लेट फार्म पर आये तो मालूम चला कि उक्त गाडी का इंजन फेल गया।जो घंटो कडी मशक्त के बाद ठीक हुआ।इस बीच यात्री परेशान रहे।बब्लू सिंह ने बताया कि गाडी का इंजन फेल हो जाने से दर्जनों यात्रियो को परेशानी का सामना करना पडा।
इस दौरान रेल यात्रियों ने स्टेशन मास्टर हरीश सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि स्टेशन मास्टर रेल यात्रियों गाड़ी की सही पोजीशन न बता कर अभद्र व्यवहार किये जो अति निंदनीय है | यही नही स्टेशन मास्टर ने रुखा व्यवहार अपनाते हुए मिडिया कर्मियों से चालक व गार्ड का नाम तक बताने की जहमत नही उठाई पूछने पर आवेश में आ गए
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ