Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

छात्राओं को सिखाया गया स्वतः सुरक्षा के गुर


अखिलेस्वर तिवारी
डीवाईएसपी ने विद्यालय में पढ़ाया पाठ

बलरामपुर ।। जनपद में चलाए जा रहे 4 दिसंबर से 11 दिसंबर तक नारी सुरक्षा सप्ताह में जनपद मे पुलिस द्वारा जगह जगह कार्यक्रम चलाया जा रहा है । लोकमान्य तिलक इंटरकालेज पचपेड़वा, कन्या इंटर कालेज मझौली गैसड़ी तथा कस्तूरबा आर्य बालिका इंटरकालेज तुलसीपुर में छात्राओं व महिलाओं को अपने अधिकारो के प्रति जागरुक कर अपराध व अपराधियो पर लगाम लगाने का प्रयास तुलसीपुर पुलिस द्वारा किया जा रहा है ।

                जानकारी के अनुसार जिले के तहसील तुलसीपुर मुख्यालय पर नारी सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत एक कार्यक्रम कस्तूरबा आर्य बालिका विद्यालय तुलसीपुर मे किया गया। जिसमें छात्राओं को जागरुक करने के लिए पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी दीप नरायण त्रिपाठी व थाना अध्यक्ष तुलसीपुर एस के त्रिपाठी ने छात्राओ को डायल 1090 डायल 100 व कानून की जानकारी, उस पर प्रभावी  ढ़ग से कारवाई करने के बारे में बताया । महिलाओं के साथ छेड़छाड़ , घरेलू हिंसा, आत्महत्या के लिए उकसाना, गर्भपात, तेजाब डालना, सेक्सूवलहरासमेन्ट ,यौन गोपनीयता को देखना , पीछा करना, नाबालिग बच्चियों को भगाना, विवाहित महिलाओं को भगाकर ले जाना , वेश्यावृत के लिए बच्चों को बेचना,रेप , पहली पत्नी के रहते हुए दूसरी शादी करना , शादीशुदा स्त्री को झासा देकर भगाना, दहेज उत्पीड़न आदि मामलों पर तुलसीपुर क्षेत्राधिकारी दीप नरायण त्रिपाठी ने छात्राओं को बताया व किस तरह से किन-किन मामलों में कौन कौन सी धारा में मुकदमा पंजीकृत होता है  और उस पर प्रभावी कार्रवाई कैसे होती है तथा कितनी सजा किन धाराओं में होती है। इन सभी का पूर्ण विवरण समझाया और छात्राओं को अपराधियो से बचाव के टिप्स भी बताए । क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष की सरलता को देखकर छात्राओं ने भी बिना भय व डर के उन से सवाल पूछे जिसका भी जवाब तुलसीपुर सी ओ व एस ओ ने सरलता से दिया ।अपने बीच क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष को देखकर और सरलता से सुरक्षा व रक्षा और बचाव के गुण को सुनने के बाद छात्राओ के चेहरे खिल उठे और छात्राओं ने अपने सवाल जवाब भी किए। इस अवसर पर कस्तूरबा आर्य बालिका कालेज के प्रिंसिपल श्रीमती शीला कनौजिया व समस्त टीचर सामाज सेविका व थाना तुलसीपुर उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार टंडन, प्रशांत शुक्ला, महिला आरक्षी संजू चौहान, अर्चना, पुष्पा सिंह, निशा, गरिमा व तिलोत्तमा सहीत तमाम लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे