शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ ।बिजली कि बढ़ी हुई दरों के विरोध में एंव सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ पार्टी के आवाह्न पर गुरूवार को समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों एंव कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दिया ।इस दौरान आयोजित सभा में वक्ताओं ने केन्द्र व प्रदेश सरकार के विरोध में जमकर बरसे ।इस मौके पर जिलाध्यक्ष भइया राम पटेल, सपा लोहिया वाहिनी के अध्यक्ष हरीश शुक्ल, पूर्व विधायक नागेंद्र सिंह मुन्ना यादव, पूर्व विधायक पट्टी राम सिंह पटेल, सपा जिला महासचिव इरशाद सिद्दीकी, पूर्व विधायक श्याद अली, छात्रसभा जिलाध्यक्ष सददाम हुसैन, शांन्ति सिह, राम अचल, उपाध्यक्ष चन्द्रेश,हरीश शुक्ला,वासिक खान, अभिषेक तिवारी,नदीम रियाज , सैफी अमित सिंह दिनेश तिवारी मुक्कु विवेक तिवारी समेत आदि मौजूद रहे और अपने - अपने विचार व्यक्त किए ।अंत में सीआरओ के माध्यम से सौपा ज्ञापन ।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ