शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ । जिला कलेक्ट्रेट में बढ़ती बाइक चोरी की घटनाओं से वादकारियों एवं अधिवक्ताओं के परेशानी बनी है ।आए दिन घूम रहे चोरो ने मौका देखते अपना हाथ साफ कर देते है । चोरी से आजिज वादकारियों एंव अधिवक्ताओं मेंआक्रोश व्याप्त है । गुरुवार को मुकदमे की पैरवी में इलाहाबाद जनपद के मऊआइमा थाना क्षेत्र के तेजपुर गांव निवासी फूलचंद अपने रिश्तेदार के साथ कचहरी मुकदमे की पैरवी में अपने लड़के की गाड़ी लेकर पैसन प्रो लेकर आया था कि कलेक्ट्रेट में बाइक खड़ी कर अदालत अपने वकील के साथ चला गया कि, इसी दौरान घात लगाए चोर ने बाइक को चुरा ले गये । पीड़ित ने चोरी की घटना की सूचना 100 नंबर पुलिस को देते हुए नगर कोतवाली में तहरीर दी है । चोरी की घटनाओं से अधिवक्ताओं व वादकारियों में पुलिस की कार्यप्रणाली पर आक्रोश नजर आ रहा है ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ