राकेश गिरी
बस्ती :नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष के तिलक समारोह यानी शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी है। भाजपा मीडिया प्रभारी अमृत कुमार वर्मा ने बताया की नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष व सभासद का भव्य शपथ ग्रहण कराने के लिए नगर पालिका के ईओ संग लगातार बातचीत कर रहे हैं। इस शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के कैबिनेट व समाज कल्याण अनुसूचित जाति जनजाति मंत्री रमापति शास्त्री होंगे। साथ ही शपथ ग्रहण की लिस्ट में स्थानीय सांसद से लेकर ज़िले के सारे विधायक एमएलसी उधमियों भाजपा पदाधिकारियों की मौज़ूदगी में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। लिहाजा पूरी तैयारियों पर जोर दिया जा रहा है। प्रांगण मौजूदा समय में स्वच्छ भारत अभियान के स्लोगनों से सज गया है। जिसमें लोगों को गंदगी न फैलाने की हिदायतें दी गई हैं। अध्यक्ष से लेकर सभासद शपथ ग्रहण में अपने खास मेहमानों को बुलाएंगे। चुनाव में पसीना बहाने वाले कार्यकर्ताओं को भी वे सम्मान देने के लिए प्रयासरत हैं। फिलहाल नगर पालिका परिषद अध्यक्ष व सभासद का शपथ ग्रहण निजी मैरज हाल विवाह मंडप में कराने की तैयारी जोरो पर है। नगर पालिका परिषद बस्ती की जनता ने भाजपा प्रत्याशी रूपम मिश्रा पर भरोसा जताया है और उनके कंधे पर शहर के विकास की जिम्मेदारी सौंपी है। नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष रूपम मिश्रा ने नगर को स्वच्छ बनाने के साथ ही जनता को मूल सुविधाएं उपलब्ध कराने का वादा किया है। शहर में अतिक्रमण, जर्जर सड़कों के साथ ही जलनिकासी के लिए नालों के निर्माण की व्यवस्था कराने का वादा पूरा करने की भी चुनौती रहेगी। अध्यक्ष को शहरियों पर बिना बोझ डाले ही विकास का रास्ता निकालना होगा।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ