लालगंज प्रतापगढ़। राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित होने को लेकर स्थानीय कार्यकर्ताओं मे खुशी की लहर देखी गयी। सोमवार को क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के कैम्प कार्यालय पर जुटे कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के पार्टी मुखिया बनने की घोषणा होते ही एक दूसरे का मंुह मीठा कराकर प्रसन्नता जताई। कार्यकर्ताओं की बैठक मे वक्ताओं ने कहा कि राहुल गांधी जैसे युवा एवं ऊर्जावान व्यक्तित्व के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से कांग्रेस को मजबूत राजनीतिक एवं सामाजिक विचारधारा का जनसमर्थन हासिल होगा। वक्ताओं ने बैठक के जरिये राहुल गांधी के अध्यक्ष पद पर निर्वाचन प्रक्रिया के तहत कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी एवं क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना को प्रस्तावक बनाये जाने के पार्टी निर्णय को उत्तर प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिये खासी उपलब्धि भी करार दिया गया है। बैठक की अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष केडी मिश्र व संचालन मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने किया। इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह, डा. शिवमूर्ति शास्त्री, बृजेश द्विवेदी, संतोष द्विवेदी, पप्पू तिवारी, मुरलीधर तिवारी, कौशलेश सिंह, देवानंद मिश्र, महमूद आलम, रवीन्द्र मिश्रा, हृदय नारायण मिश्र, प्रीतेन्द्र ओझा, रामू मिश्रा, छोटे तिवारी, शिवम पाण्डेय, लल्लन मिश्रा, त्रिभु तिवारी, अम्बुज मिश्र, तौफीक अहमद, पप्पू जायसवाल आदि रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ