पहली महिला चेयरमैन के साथ सोलह वार्डो के सभासद संभालेगें कामकाज
लालगंज प्रतापगढ़। नवगठित टाउन एरिया के चेयरमैन व सभासदों के शपथ ग्रहण समारोह के बीच आज मंगलवार से कई दशक पुराने लालगंज कस्बे को नगर का ऐतिहासिक दर्जा हासिल हो जायेगा। ब्लाक परिसर मे नवनिर्वाचित चेयरमैन अनीता द्विवेदी व सोलह वार्डो के चुने गये सभासदों के शपथ ग्रहण को ऐतिहासिक बनाने के लिये सोमवार की शाम तक तैयारियों का सिलसिला जारी रहा। प्रशासनिक प्रबन्धों के अलावा कांग्रेस कार्यकर्ताओं मे भी टाउन एरिया के मुखिया की कुर्सी पर कांग्रेस के परचम लहराने को लेकर खासा उत्साह झलका दिखा। शपथ ग्रहण समारोह मे क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना व शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी विशेष मेहमान के रूप मे शामिल होगें। वहीं लालगंज नगर पंचायत की पहली सरकार की मुखिया के महिला होने का भी गौरव मिलने को लेकर क्षेत्रीय लोगों मे विशेष उत्साह भी व्याप्त नजर आ रहा है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ