अमरजीत सिंह
फैज़ाबाद :फैजाबाद जिले की सीमा से सटी बाराबंकी जिले की तहसील रामसनेहीघाट अन्तर्गत कोतवाली दरियाबाद के निकट ग्राम सभा बरहुआ में गुरुवार की सुबह शारदा सहायक नहर में पानी के तेज़ बहाव के कारण नहर की पटरी एक स्थान पर कट गयी।जिसकी वजह से नहर का पानी खेत खलियानों को जलमग्न कर्ता हुआ आस-पास के कई गांव में घुसने लगा।ग्रामीणों द्वारा जब तक सूचना प्रशासन को मिलती तब तक फसलों की काफी क्षति हो चुकी थी।सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन में उपजिलाधिकारी राहुल यादव तहसीलदार पवन दीक्षित सहित क्षेत्रीय विधायक सतीश शर्मा नहर कटान स्थल का जायजा लेने पहुंचे।विधायक ने नहर विभाग के जिम्मेदारों को नहर के कटान को बंद करने का सख्त निर्देश दिया था।लेकिन विभाग के जिम्मेदार देर शाम आधा अधूरा काम छोड़ कर चले गए और पूरी रात पानी बहता रहा।युवा भाजपा नेता महेश गुप्ता ने सुबह कटान स्थल को देखा तो पानी का बहाव जारी था। नहर की कटान की सूचना मिलते ही अलियाबाद चौकी इंचार्ज विजय यादव अपने दलबल के साथ वहां पहुँचे।और साहस दिखाते हुए ग्रामीणों की मदद से पानी रोकने की पूरी तरह कोशिश की।लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण कटान को बंद नही कर पाए।पानी के तेज बहाव के चलते लगभग कई सौ बीघा किसानो की फसल नष्ट हो गयी।तथा गावो में पानी भर गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दो दिन पहले कटी नहर की ट्रक्टर से पटाई कर रहे लगभग 20 वर्षीय चालक मोहम्मद दानिश पुत्र जाकिर निवासी बेलखरा भुड़वा जो ट्रक्टर से कटी हुई नहर की पटाई कर रहा था उसी दौरान ट्रक्टर एक गढ्ढे में पलट गया जिससे उसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।मौत की खबर मिलते ही उसके घर व गांव में मातम छा गया सूचना मिलते ही म्रतक के गांव के दर्जनों लोग घटना स्थल पर पहुंच गए वहीं । सूचना पर पहुंची पुलिस जांच कर रह रही है।वही नहर विभाग की लापरवाही से कटी नहर की वजह से पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया और कटी नहर की पटाई के दौरान हुई दानिश की मौत से ग्रामीणों व क्षेत्र के लोगो मे काफी आक्रोश व्याप्त है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ