Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

VIDEO:एक ऐसा अस्पताल जहाँ ''दवा'' के नाम पर मरीजों को दिया जाता है ‘जहर’



सत्येन्द्र खरे 
यूपी के कौशाम्बी जिले में दवा के नाम पर जहर दिए जाने का बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है | यह कारनामा पिछले 3 सालो से बिना किसी रोक टोक के बदस्तूर जारी है | जिला होम्योपैथिक अस्पताल बेख़ौफ़ डाक्टर और अस्पताल कर्मी इलाज के नाम पर मरीजों की जिंदगी से खुलेआम खिलवाड़ कर रहे है। तीन साल पहले एक्सपॉयर हो चुकी दवाएं मरीजों को दी जा रही हैं। एक्सपॉयर दवाओं का यहां पूरा जखीरा है। बिना किसी डर व भय के डॉक्टर और कर्मचारी इन दवाओं को बांट रहे हैं।मीडिया की पड़ताल में इसका खुलासा हुआ तो हड़कंप मच गया | मामला सामने आने के बाद अब चीफ मेडिकल अफसर पूरे मामले पर अपना पल्ला झड़ते ही नज़र आ रहे है | 
वीडियो 

जिला होम्योपैथिक अस्पताल में वर्ष 2009 में निर्मित होम्योपैथिक की लिक्विड दवाओं की खेप आई थी। लाखों रुपये कीमत की दवा की यह खेप होम्योपैथिक अस्पताल के स्टोर में रखी गई। यह दवा मैन्यू फैक्चरिंग की तारीख से पांच साल तक ही काम करती है । इसका दवा की बोतल में लगे लेबल में साफ तौर पर चस्पा कर बाकायदा जिक्र सावधानी बरतने का जिक्र किया गया है । वर्ष 2014 में ही यह दवा एक्सपॉयर हो चुकी थी। इसके बाद होम्योपैथिक अस्पताल का स्टाफ इन दवाओं को मरीजों में वितरण कर रहा था।  खुलेआम इन एक्सपॉयरी दवाओं का वितरण मरीजों की जिदंगी से खिलवाड़ किया जा रहा था। शनिवार को होम्योपैथिक अस्पताल में दवा के नाम मरीजों को धीमा जहर दिए जाने की जानकारी पर मीडिया टीम ने पड़ताल की। फार्मासिस्ट गायत्री मरीजों को यही एक्सपायरी दवाएं बनाकर दे रही थीं। 
वीडियो :क्या कहता है मरीज 

शनिवार को कई मरीजों को यह दवाएं दी गईं। मरीजों को इसकी जानकारी नहीं थी कि उन्हें दवा की जहर दिया गया है, जो उनकी जिंदगी भी निगल सकता था। टीम ने एक्सपॉयर दवाओं के संबंध में फार्मासिस्ट से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि स्टोर से यही दवाएं मिलती हैं। एक्सपॉयर डेट दिखाया गया तो वह चुप हो गईं और मौका पाते ही दवाओं को समेटकर फेंकने के लिए अस्पताल की छत पर पहुंच गई। इस सच से पर्दा उठने के बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। 


एक्सपॉयर दवाओं का जखीरा पकड़ में आने के बाद होम्योपैथिक अस्पताल के कर्मचारियों ने स्टोर में रखी दवाओं को बाहर फेंकने की कोशिश में जुटे रहे। बाजार में अस्पताल होने के कारण देर शाम तक वह इसमें कामयाब नहीं हो सके हैं।
वीडियो :क्या कहते है सीएमओ 

 वहीं डीएम के शिकंजा कसते ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी हरकत में आए और एक दूसरे से पूछताछ शुरू कर दी है। सीएमओ डॉ. दीपेंद्र मालवीय ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिम्मेदारों से जवाब मांगा है। 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे