Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

पत्रकार से मारपीट मामले में आरोपित शिक्षकों का पुलिस आज दर्ज करेगी बयान


पुलिस की अब तक की जांच में केवल अभय गुनहगार, बाकी शिक्षक कर रहे थे बीच-बचाव
अमरजीत सिंह 
फैजाबाद:शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय नौरोजपुर बघेड़ी में अनुदेशक के पद पर तैनात अभय सिंह की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। सहायक व प्रधानाध्यापक समेत तीन शिक्षकों के विरुद्ध पंजीकृत मुकदमे की जांच करने गए उपनिरीक्षक पुष्कर को सिर्फ अनुदेशक अभय सिंह गुनहगार मिले हैं। आरोपित शिक्षकों का पुलिस आज बयान दर्ज करेगी। उधर बीएसए ने भी विभागीय कार्रवाई करने के लिए मवई के खण्ड शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट मांग ली है।दरअसल पूर्व माध्यमिक विद्यालय नौरोजपुर बघेड़ी में अनुदेशक पद पर तैनात अभय सिंह बच्चों को पढ़ाने के बजाय मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे एक होटल में बैठकर अखबार पढ़ रहे थे। किसी के पूछने पर घड़ी का समय व परिचय स्वयं बता दिया। इन दिनों उनकी यह वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं। शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले गुरुओं की कार्यशैली पर आम नागरिक सवाल उठा रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अपने अनुदेशक की वीडियो को बीएसए अमिता सिंह ने गंभीरता से ले लिया है। उन्होंने मवई के खण्ड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार वर्मा को सच्चाई जांचकर रिपोर्ट सोमवार तक सौंपने के निर्देश दिए हैं। प्रकरण में उचित कार्रवाई की जा सके। शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अफसरों ने भी माना कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो क्लिप में स्पष्ट है कि बच्चों को पढ़ाने के वक्त अनुदेशक अभय सिंह किसी होटल में बैठे अखबार पढ़ रहे थे और अब तक समय पूर्वाह्न के 11 बजे थे।यह बात स्वयं आरोपी अनुदेशक अभय सिंह ने घड़ी देखकर बताया है, जिसकी पुष्टि वीडियो क्लिप कर रही है। खास बातचीत में मवई के खण्ड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार वर्मा ने बीएसए की ओर से उन्हें मिले जांच के निर्देश की पुष्टि की है। बीईओ श्री वर्मा ने बताया कि सोमवार को वह अपनी जांच पूरी करके रिपोर्ट बीएसए कार्यालय को सौंपेंगे। इसके बाद यदि अनुदेशक अभय सिंह के खिलाफ आरोप सही पाया जाता है तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी। मवई थाना के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार पाण्डेय ने बताया कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय नौरोजपुर बघेड़ी में अनुदेशक पद पर तैनात अभय सिंह के अलावा सहायक अध्यापक कमलेश कुमार व प्रधानाध्यापक आनंद शर्मा के विरुद्ध धारा 323, 504, 506 व 427 के तहत मुकदमा पंजीकृत है इस प्रकरण की विवेचना कर रहे थाने के उपनिरीक्षक पुष्कर ने बताया कि अब तक की जांच में पता चला है कि अनुदेशक अभय सिंह आये दिन स्कूल से गायब रहता है। इसी बात को लेकर ग्रामीणों से भी पहले नोकझोंक हो चुकी है उन्होंने बताया कि मंगलवार को 11 बजे जब वह होटल पर चाय पी रहा था तभी एक स्थानीय पत्रकार रवि प्रताप सिंह से वीडियो बनाने को लेकर अभय सिंह गाली-गलौज व मारपीट करने लगा बाकी आरोपित किए गये शिक्षक बीच बचाव कर रहे थे। उन्होंने बताया कि आरोपित शिक्षकों के बयान दर्ज करने के लिए उन्हें रविवार को थाने बुलाया गया है दूसरी ओर शिक्षा विभाग के सूत्रों के मुताबिक मुकदमा दर्ज होने के बाद अनुदेशक भी संगठित हो गये हैं अब अभय सिंह को बचाने की रणनीति बन रही है कुछ अनुदेशक भी क्रास केस बनाने खातिर तहरीर लेकर मवई थाने गये थे लेकिन पुलिस ने वीडियो की सच्चाई पहले ही परख ली थी इस वजह से अभय सिंह की तहरीर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। ऐसा माना जा रहा है कि बीएसए की सख्ती के बाद अब आरोपी अनुदेशक अभय सिंह पर निलम्बन की कार्रवाई होना लगभग तय है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे