शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ । रानीगंज को प्रदेश के विकास के आइने में लाया जाएगा। इसके लिए कोई कोर कसर नही छोड़ी जाएगी । रानीगंज को आदर्श विधान सभा बनाया जाएगा। उक्त बातें विधायक अभय कुमार धीरज ओझा ने बभनमई कैंप कार्यालय में जन सुनवाई के दौरान कही। विधायक ने कहा कि दिलीपपुर व देल्हूपुर में थाना बनाने की स्वीकृति मिल गई है । जल्द ही शिलान्यास किया जाएगा। कतरौली में स्टेडियम बनेगा। भगवतगंज मुआर में विद्युत उपकेंद्र बनाए जाने के साथ ही वाराही धाम को पर्यटन के आइने में लाया जा रहा है। क्षेत्र की सड़कें सुधर रही हैं, बिजली की व्यवस्था ठीक कराई गई है। रानीगंज टाउन एरिया में शिक्षा चिकित्सा व्यवस्था चाक चौबंद की जा रही है। जनसुनवाई के दौरान पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए अधिकारियों को फोन कर निस्तारण करने को कहा। प्रतिनिधि नीरज ओझा, अजय ओझा, मीडिया प्रभारी ललित तिवारी, अंगद मौर्या, विजय, सुजीत, देवेंद्र त्रिपाठी, संजय मिश्रा, इंस्पेक्टर पांडेय, सोनू पांडेय मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ