Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा नारी शसक्तीकरण अभियान महज दिखावा़



अमरजीत सिंह 
फैजाबाद : शिक्षा क्षेत्र सोहावल के श्री राम बल्लभा भगवंत विद्यापीठ इंटर कॉलेज के छात्र छात्रों व अध्यापको में भय का माहौल व्याप्त है कॉलेज परिसर में नशीली व प्रतिबंधित दवा बेंच रहे 11वीं कक्षा के छात्र मो० शादाब को रंगे हाथ प्रधानाचार्य अलोक तिवारी द्वारा पकड़ कर पुलिस के हवाले करने पर रौनाही थाने से उसी दिन उसे  बिना किसी करवाई के उसे छोड़ देना व उसके पिता द्वारा गांव निवासी मो० फारुक द्वारा कुछ अन्य लोगो के साथ कॉलेज परिसर में आकर छात्र छात्राओं व अध्यापको से अभद्रता व जान से मारने की धमकी देंना असंतोष का कारण बना हुआ है
          घटना गत 7 दिसम्बर की है कॉलेज के प्रधानाचार्य व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री अलोक तिवारी व व्यवासायिक शिक्षक गरजेश त्रिपाठी ने बताया कि शादाब द्वारा कॉलेज परिसर में अल्प्राश व प्राक्शिवान नमक नशीली दवाये बेंची जा रही थी रँगे हाथ से पकड़कर हल्का दारोगा को सौंप दिया गया पर पता नही किस प्रभाव में थाने से उसे उसी दिन छोड़ दिया गया इतना ही नही घटना के विरोध में कॉलेज में आकर अराजकता फैलाने व अधयापकों को जान से मारने की धमकी देने वाले फारुक के खिलाफ बार बार सुचना देने के बावजूद उसके खिलाफ पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न करने से कॉलेज परिसर में भय का माहौल है श्री तिवारी ने बताया कि इससे पहले भी शादाब द्वारा उक्त नशीली दवा का सेवन करने तथा एक अन्य छात्र को जबरन उक्त नशीली दवा का सेवन कराते रँगे हाथ पकड़ा गया था जिसके बारे में शादाब व फारुक द्वारा दिया गया लिखित माफ़ीनामा कॉलेज में मौजूद है इसके बावजूद रौनाही पुलिस किसी भी प्रकार की करवाई न करने पर अड़ी हुई है
श्री तिवारी ने बताया उक्त दोनों के खिलाफ 3 दिनों के भीतर पुलिस ने क़ानूनी करवाई न की तो कॉलेज में पढाई बंद कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जायेगा इस बारे में थानाध्यक्ष रौनाही अजीत कुमार सिंह ने बताया कि शादाब के पास से मिली दवा नशीली न होकर पेट दर्द की थी इसलिए उसको छोड़ा गया है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे