अमरजीत सिंह
फैजाबाद:रौनाही थाना मे तैनात उपनिरीक्षक तथा सिपाही की शराब के नशे मे नोक झोक होने तथा परिसर मे तांडव मचाने का मामला प्रकाश मे आया है जिसको लेकर थाना प्रभारी अजीत कुमार सिंह ने दोनों को गाडी मे बंद कर मेडिकल के लिए जिला मुख्यालय भिजवाया तथा मामले जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दी
बताया जाता है कि शनिवार शाम को पुलिस कर्मी उत्सव सिहं ने जमकर थाने मे शराब पीकर उपनिरीक्षक शिव पूजन यादव को भला बुरा कहते हुए थाने की कार्यशैली पर चुनौती दे डाली फिर क्या था आज सुबह अपनी भडास निकालने के शिवपूजन यादव छिक कर शराब पी और थाना परिसर मे पुलिस कर्मी सहित सभी पर छींटाकशी करते हुए जमकर तांडव मचाया उत्सव सिंह को प्रभारी का दाहिना हाथ होने के कारण उपनिरीक्षक ने कोइ कसर नहीं छोडी़ मौके की नजाकत को देखते हुए प्रभारी थाना नेवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को जानकारी देकर पुलिस जीप मे दोनो को बिठाया मेडिकल के लिए मुख्यालय भिजवाया थाना परिसर आन ड्यूटी के दौरान शराब पीकर उत्पात मचाने वालों पर कार्यवाही की नकेल एस एस पी के हाथों मे होने कार्यवाही निश्चित मानी जा रही है


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ