Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सबका खादिम बनकर काम करूंगा:जब्बार अली


अमरजीत सिंह
फ़ैज़ाबाद : नगर पालिका परिषद रूदौली के नव निर्वाचित अध्यक्ष व् सभासदों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न।समारोह की अध्यक्षता नव नियुक्त उपजिलाधिकारी श्री पंकज सिंह व् संचालन सैयद अली मियां ने किया शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री अब्बास अली ज़ैदी"रुश्दी मियां"ने कहा कि हमें रूदौली के लोगों पर फख्र है रूदौली के लोगों ने गंगा जमुनी तहज़ीब व् रूदौली की इज़्ज़त आबरू को बचाने का काम किया है मुझे और जब्बार अली को पूरा यकीन था कि रूदौली के हिन्दू समाज के लोग व् व्यापारी लोग सपा का साथ देंगे उन्होंने आशा व्यक्त की कि जब्बार अली सभी नव निर्वाचित सभासदों सहित सभी को सम्मान देंगे।अंत में उन्होंने वज़ीर गंज वार्ड से नव निर्वाचित मृतक सभासद हाजी शफ़ीक़ को खराजे अकीदत पेश किया पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय ने कहा कि जिस तरह से अब्बास अली ज़ैदी ने जब्बार अली को नगर पालिका की कुर्सी दिलाई है उसी तरह से जब्बार अली की  भी ज़िम्मेदारी होगी कि वह भी अब्बास अली ज़ैदी को 2022 में विधान सभा पहुंचाएं।अब्बास अली व् जब्बार अली की जोड़ी से रूदौली ही नहीं पूरे जिले को मजबूती मिलेगी।उन्होंने केंद्र व् प्रदेश की भाजपा सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि किसान व् ग़रीब आज परेशान है सरकार पूर्ण रूप से परेशान है भाजपा सरकार हर क्षेत्र में विफल है नव निर्वाचित अध्यक्ष जब्बार अली ने अपने संबोधन में कहा कि इस इतिहासिक जीत ने साबित कर दिया है कि रूदौली वालों ने हिन्दू मुस्लमान बनकर नहीं बल्कि रूदौली वासी बनकर वोट किया है रुश्दी मियां की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि रुश्दी भाई ने दिन रात एक करके तन मन धन से साथ दिया है रूदौली को इतिहासिक व् सुन्दर बनाने के लिए जहाँ से भी जाकर धन आवंटित कराना पड़े मैं जाऊँगा।सब का खादिम बन कर काम करूंगा।उन्होंने अंत में वज़ीर गंज वार्ड से नव निर्वाचित सभसाद हाजी शफ़ीक़ की मृत्यु पर घ्र दुःख प्रकट कर उनको खराजे अकीदत पेश की।
स्वागत समारोह को पूर्व विधायक आनंद सेन, विधान परिषद सदस्य लीला वती कुशवाहा,प्रियंका सेन,ऐजाज़ अहमद,आशीष पांडेय 'दीपू',मो अतीक खान,शाह मसूद हयात 'ग़ज़ाली',आदि नेताओ ने भी संबोधित किया।
इससे पूर्व नव नियुक्त उपज़िलाधकारी रूदौली पंकज सिंह ने नव निर्वाचित अध्यक्ष जब्बार अली को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी उसके बाद जब्बार अली ने नव निर्वाचित सभासदों 24 में से 17 सभासदों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी।शपथ लेने वाले सभासदों में आरती गर्ग,हुमेरा शकील,शबीना,ज्योति यादव,कौसर परवीन,यास्मीन बनो,मो इरफ़ान खान,उस्मान अंसारी,राम किशन,मो अज़ीम खान,डॉ0 अमीर अब्बास,मो मुकीम,इदरीस,मो इस्माइल,मालिक अंसार,हिना बनो,शिव प्रकाश कसौंधन शामिल हैं भाजपा से नव निर्वाचित सभासदों ने शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार किया इस समारोह में मुख्य रूप से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राम नरेश गुप्ता,निशात अली खान,मुनव्वर अली,छोटे लाल यादव,अब्दुल जब्बार एड्वोकेट,हाजी अमानत अली,शाह सलमान,फ़राज़ अंसारी,सरफ़राज़ नसरुल्लाह,हाफिज सबाहुद्दीन,शरीफ असलम, ज़हीर खान,रियाज़ अंसारी,शाह उस्मान,एहसान अली शाह,मेराज अंसारी,रईस खान,शहीम अहमद,सैयद फ़ारूक़ सहित हज़ारो की तादाद में लोग मौजूद रहे 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे