अमरजीत सिंह
फैजाबाद:रुदौली में नए एसडीएम की तैनाती की गई है यहां के उपजिलाधिकारी गिरजेश चौधरी के ट्रेनिंग पर चले जाने के बाद डीएम डॉ. अनिल पाठक ने पकंज सिंह को रुदौली का उपजिलाधिकारी बनाया है नवागत एसडीएम ने मंगलवार को अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया कहा कि शासन की नीतियों का पालन कराना ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी ग्राम समाज की जमीनें कब्जा मुक्त होगी फरियादियों को त्वरित न्याय दिलाने का प्रयास होगा नवागत एसडीएम ने तहसीलदार रामजन्म यादव से तहसील के बावत जानकारी प्राप्त की


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ