अमरजीत सिंह
फैज़ाबाद:नगर निगम अयोध्या के पहले महापौर के रूप में ली शपथ कमिश्नर मनोज मिश्रा ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह का राम कथा पार्क बना गवाह पार्षदों ने भी ली शपथ मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी रहे परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का बयान भाजपा का मिशन स्पष्ट एक हाथ में राष्ट्रवाद का झंडा व दूसरे में विकास का अयोध्या के पहले मेयर का नाम इतिहास में दर्ज पूरी सरकार अयोध्या के विकास और खुशहाली के लिए नतमस्तक- स्वतंत्र देव सिंह एक तराजू में मोदी व दूसरे में रखे विपक्ष को मोदी एक ईमानदार प्रधानमंत्री न रहने का ठिकाना न खाने का मोदी जीते हैं गरीबों के लिए-स्वतंत्र देव सिंह अयोध्या नगर निगम मेयर व पार्षद शपथ ग्रहण समारोह में शरीक होने स्वतंत्र देव सिह अयोध्या पहुंचे इस अवसर पर सासंद लल्लू सिंह रुदौली बिधायक रामचन्द्र यादव गोसाईगंज बिधायक इन्द्र प्रताप तिवारी बीकापुर बिधायिका सोभा सिंह अयोध्या बिधायक बेद प्रकाश गुप्ता मिल्कीपुर बिधायक बाबा गोरखनाथ जिलाध्यक्ष बादल सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे वही शपथ ग्रहण के दौरान सपा से बिजयी हुए सभासद शपथ ग्रहण मे नही शामिल हुए


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ