Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

जिला बदर अपराधियों पर मेहरबान क्यों है सर्किल रूदौली की पुलिस


अमरजीत सिंह 
फैजाबाद:सीओ सर्किल रूदौली में गति दिनो कुछ आरजकतत्वो पर पुलिस द्वारा जिला बदर की कार्यवाही की गई है लेकिन जानकारी के माने तो यह कार्यवाही मात्र छ: माह की है कार्यवाही को दो माह बीत चुके है पुलिस महकमा जिला बदर अपराधियों के नाम खुलासा करना वाजिब नही समझी जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है सात ही पुलिस के लिए कमाऊपूत भी माना जा रहा है
           पुलिस सूत्रो की माने तो सीओ सर्किल रूदौली के रूदौली कोतवाली से लेकर पटरंगा व मवई थाना में लगभग दो दर्जन से अधिक गो वध कारियों पर जिला बदर की कार्यवाही होने की बात व्यापक चर्चा में है जिसमे रूदौली कोतवाली में 11 पटरंगा में 9 व मवई में 7 लोग चिन्हित किए गए है जिन पर लगभग दो माह पूर्व कार्यवाही भी हो चुकी है लेकिन थानाध्यक्ष से लेकर सीओ तक कार्यवाही होने की बात तो कबूल कर रहे पर नाम बताने से कतरा रहे है इससे क्षेत्र में अफवाहो का बजार गर्म है वही कुछ लोग दबी जुबान जिला बदर अपराधियों व पुलिस की मिलीभगत का आरोप लगा रहे है कुछ लोग नाम ना छापने पर बताया कि जिला बदर अपराधियों से पुलिस महकमा द्वारा सुविधा शुल्क लेकर बचाने का काम किया जा रहा है सीओ सर्कल क्षेत्र में गत दिनों पुलिस द्वारा जिला बदर की कार्यवाही किए जाने के बिषय पूछने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी धंनजय सिंह कुशवहा मे बताया कि हम बाहर है कागज देख कर ही बता पायेगे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे