डॉ ओपी भारती
वजीरगंज (गोण्डा):- फेसबुकिया प्यार सर चढ़के बोला , तो प्रेमी पहुंच गया हवालात । थानाक्षेत्र के एक गांव की महिला जो दो बच्चों की मां , विहार के पटना निवासी युवक संजय की दोस्ती फेसबुक पर हुई । जो परवान चढ़ते मुहब्बत में बदल गई । फेसबुक की चैटिंग मोबाइल बातचीत में बदल गई और फिर दोनों एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे, इसी बीच पति का बुलावा आने पर महिला को लुधियाना पंजाब जाना पड़ा । प्रेमी को प्रेमिका से मिलने का एक अच्छा अवसर नजर आया , वह भी मिलने पंजाब पहुंच गया । कुछ दिन साथ बिताने के बाद महिला को गांव आना पड़ा । महिला के प्यार में पागल प्रेमी भी महिला के घर आ गया , चूंकि पति पहले से ही बाहर था । इसलिए वह घर पहुंच गया । अपरचित व्यक्ति के गांव में रहने व संदिग्ध गतिविधि देखकर उससे पूछताछ की । डायल 100 पुलिस को बुलाकर उसे सौंप दिया । पुलिस के पूछताछ में उसने फेसबुक की प्रेम कहानी सुनाई ।इस बीच महिला उसे छुड़ाने थाने पहुंच गई । फिलहाल प्रेमी हवालात में है । थानाध्यक्ष विनय कुमार सरोज ने बताया कि महिला के पति को बुलाया गया है , जो पंजाब में है ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ