राकेश गिरी
बस्ती । बभनान चीनी मिल अर्न्तगत बेलघाट क्रय केन्द्र पर 15 दिनों से खरीदारी न होने के विरोध में गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली लेकर विकास भवन का घेराव करने के बाद बुधवार की देर रात जिलाधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी और चीनी मिल अधिकारियों से भारतीय किसान यूनियन पदाधिकारियों से वार्ता के बाद अनिश्चितकालीन किसान पंचायत तो स्थगित कर दिया गया।
भारतीय किसान यूनियन पदाधिकारियों के साथ गुरूवार को वार्ता के दौरान जिला गन्ना अधिकारी, सम्बंधित समितियों के सचिवों, चीनी मिल प्रतिनिधियों के बीच सहमति बनी कि अगैती, सामान्य और रिजेक्ट प्रजातियों के गन्ने की खरीदारी चीनी मिले समानुपातिक रूप में करेंगी और गन्ना किसान क्रय केन्द्रों पर 8 घंटे के भीतर गन्ना तौलकराकर जमीन पर गिरा देंगे। चीनी मिलांे द्वारा जारी पर्ची 3 दिन के स्थान पर पांच दिनों तक स्वीकार्य होगी। जिला गन्ना अधिकारी ने बंद क्रय केन्द्रों को तत्काल शुरू कराने का निर्देश सम्बंधित सचिवों को दिया। छोटे किसानों को चीनी मिलों द्वारा 40 दिन के भीतर पर्ची उपलब्ध कराया जायेगा। भाकियू पदाधिकारियों ने गोविन्दनगर शुगर मिल को चलाये जाने और बकाया गन्ना मूल्य भुगतान का मुद्दा उठाया। जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि मिल 13 दिसम्बर से पेराई शुरू करेगी। भुगतान शीघ्र कराया जायेगा।
गुरूवार को हुये लिखित समझौता वार्ता के दौरान भाकियू जिलाध्यक्ष राममनोहर चौधरी, मण्डल उपाध्यक्ष दिवान चन्द पटेल, अभिलाष चन्द्र श्रीवास्तव, तुलसीराम यादव, रामचन्द्र चौधरी आदि शामिल रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ