पल्लवी त्रिपाठी
महराजगंज: महराजगंज जिले में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रथम आगमन पर जिले में ग्यारह भ्रष्ट अधिकारियों पर गाज गिरी थी फिर भी जिले के आला अधिकारी अपने ही रफ़्तार में चलते रहे कुछ सम्भले तो कुछ ने मॉनसूनी बरसात समझ कर भूल गए और अपने द्वारा लिए गए फैसले पर अडिग रहे और जनता को ग़ुमराह करने से बाज नही आ रहे थे ।
पर फर्क नही साहब किसी को मुख्यमंत्री और सचिव के दौरे चलते रहे आदेश आते रहे पर पर कार्यवाही कब और कितनों पर हुई आती जाती रही पर अचानक जिले के जिलाधिकारी महोदय ने अपना कड़ा रुख बना लिया और अब काम न करने वालों को कारण बताओ का फरमान जारी कर डाला
आखिर इसके पीछे का सच क्या है क्या वास्तव में काम न करने वालों की खैर नही होगी जिले में या महज़ कुछ दिनों ही चलता रहेगा
या अन्य पार्टियों की अपेक्षा भारतीय जनता पार्टी में रहेगा या "मुख्यमंत्री जी के कहे तथ्यों पर काम होगा कि यदि आप काम नही करेंगे तो 5 साल के लिये नौकरी छोड़ घर पर बैठ जाईए"
जब खबर लिखे जाने पर जिलाधिकारी महोदय के सरकारी नम्बर9454417546पर फोन कर सत्यता जांची गई तो उन्होंने कहा कि ऐसे ही काम न करने वालों के ख़िलाफ़ और शिकायत आने वालों पर सरकारी कार्यवाही के डंडे गिरेंगे।
नौतनवा तहसील में मंगलवार को आयोजित जिलास्तरीय तहसील दिवस पर सात जिला स्तरीय अधिकारियों को अनुपस्थित देख डीएम वीरेंद्र कुमार सिंह बिफर पड़े। कार्यवाही के क्रम में अनुपस्थित कृषि उपनिदेशक महाराजगंज, सहायक निबंधक सहकारिता, पिछ़ड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, विकलांग कल्याण अधिकारी व अधिशासी अभियंता ग्रामीण, उपसंचालक/ बंदोबस्त/चकबंदी का एक दिन का वेतन रोकते हुए कड़ी चेतावनी दी है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ