Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

आवास निर्माण लाभर्थियो को नोटिस जारी .....जानिये क्यों


पल्लवी त्रिपाठी 

 महराजगंज: परतावल ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़हरा बरईपार निवासी दो लोगो को तथा महम्मदा के सात लोगो को प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिए चालीस चालीस हजार रुपये जारी किए गए थे और तय समय सीमा बीत जाने के बाद भी मकान निर्माण न किये जाने के कारण बीडीओ परतावल ने नोटिस जारी किया है ।
बताते चलें कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सत्र 2016.17 मे 6 & 2017-18 मे 3 कुल 9 लाभार्थियों को आवास का निर्माण प्रारंभ नहीं किए जाने के कारण खंड विकास अधिकारी परतावल राजेंद्र प्रताप शाही ने नोटिस जारी किया है क्योकि मानक के अनुसार कई माह बीत जाने के बाद भी आज तक आवास का निर्माण नही कराया गया जिसके कारण बीडीओ ने नोटिस जारी कर एक सप्ताह में तत्काल प्रारभ किए जाने का निर्देश दिया गया है और अगर एक सप्ताह में निर्माण कार्य नही पूरा किया जाता है तो शासन द्वारा जारी की गई प्रथम किस्त की धनराशि चालीस हजार भू राजस्व की भांति वसूल किए जाने का आदेश पारित कर दिया जाएगा मकान निर्माण न कराने वालों में ग्राम पंचायत बड़हराबरइपार के रामनाथ भारती पुत्र विशुन, पुष्पा देवी पत्नी जंग बहादुर ,ग्राम पंचायत महम्मदा की सुभावती पत्नी नेबुलाल, रीता पत्नी रामकिशोर , शान्ति पत्नी सीताराम, आसपति पत्नी लालजी , सोहराती पत्नी रामहित, संभावती पत्नी ओंकार, किश्मती पत्नी रामप्रीत नामक आवास के लाभार्थियों को नोटिस जारी किया गया है |
इस संबंध में खण्ड विकास अधिकारी परतावल राजेन्द्र प्रताप शाही से पूछे जाने पर बताया कि सभी नौ लोगो को नोटिस जारी कर दिया गया है और अगर एक सप्ताह में आवास निर्माण का अधूरा कार्य पूरा नही कराया जाता है तो सम्बन्धित व्यक्तियों से जारी की गई धनराशि की वसूली की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे