गोण्डा। विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक में लापरवाह अधिकारी डीएम व सीडीओ के निशाने पर रहें। जिलाधिकारी ने विकास कार्यों में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों को तत्काल तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की मासिक समीक्षा के दौरान डीएम जेबी सिंह व सीडीओ ने विकास कार्यों में पीछे पाए गए विभागीय अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी है। बैठक में निर्माण कार्यों की वास्तविक प्रगति की सही सूचना न देने पर डीएम ने राजकीय निर्माण निगम के अधिशासी अभियन्ता तथा जेई को चेतावनी करते हुए कड़ी फटकार लगाई है। इसके अलावा विभिन्न पेंशन योजनाओं के अन्तर्गत अपात्र पाए गए अथवा मृतक लाभार्थियों को निर्गत की गई धनराशि की वसूली कराने के निर्देश दिए हैं। निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान डीएम ने निर्माण कार्यों के लिए ई-टेन्डरिंग कराने के लिए पन्द्रह दिनों की मोहलत दी है। इसके अलावा जनपद के सभी निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण कार्य दिसम्बर अन्त तक न पूर्ण होने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की चेतावनी दी है। पचास लाख रूपए से अधिक लागत के निर्माण कार्यों की प्रगति के बारे में सही जानकारी न देने पर एक्सईएन पीडब्लूडी प्रान्तीय खण्ड को जमकर फटकार लगाई और भविष्य में सही जानकारी के साथ मीटिंग में आने की नसीहत दी है। कुपोषणमुक्त गांवों की समीक्षा के दौरान डीएम ने प्रभारी डीपीओ को निर्देश दिए कि वे कुपोषण से मुक्त कराए गए गांवों की सूची उन्हें उपलब्ध कराएं जिसकी जांच वे स्वयं कराएंगें। आसरा आवास योजना की समीक्षा के दौरान डीएम ने पीओ डूडा को निर्देश दिए हैं कि वे अगले माह 10 जनवरी को नगर क्षेत्र सिविल लाइन में पूर्ण हो चुके आसरा आवासों का आवंटन हर हाल में करा दें। निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान डीएम ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को चेतावनी दी है कि वे प्राप्त धनराशि के सापेक्ष अब तक कराएं गए निर्माण कार्य की विस्तृत रिपोर्ट उन्हें उपलब्ध करा दें तथा यह भी सुनिश्चित करें कि सभी निर्माण कार्य समय सीमा के अन्तर्गत व मानक अनुरूप पूरे हो जायं। इसके अलावा डीएम व सीडीओ ने प्रधानमंत्री आवास, छात्रवृत्ति, विधवा व दिव्यांग पेंशन, स्वास्थ्य सेवाओं, पेयजल योजनाओं, सहित अन्य सभी विभागों की विभागवार समीक्षा की।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ