गोंडा :
सोमवार को इलाहबाद बैंक में रुपया जमा करने आये उपभोक्ता का बाइक लेकर चोर चम्पत
हो गए , बाइक चोर की वीडियो फुटेज बैंक के सीसी कैमरे में रिकार्ड हो गयी है |
सीसी कैमरे में दर्ज हुवे वीडियो की छवि
मनकापुर कस्बे में स्थित इलाहबाद बैंक में अपने
स्पलेन्डर बाइक से मनकापुर थाना क्षेत्र के मझरेती गाँव निवासी राम चन्द्र पुत्र
गया प्रसाद रूपया जमा करने करने आये थे और कुछ समय उपरांत बैंक से बाहर निकले तो
मौके पर बाइक न मिलने से हक्काबक्का रह गए और इसकी शिकायत शाखा प्रबंधक से की
जिसपर शाखा प्रबन्धक ने बैंक में लगे सीसी कैमरे का वीडियो फूटेज खंगाला तो चोर का वीडियो सामने आया जिसमे पीड़ित के पीछे पीछे नीला शर्त व
पैंट पहने एक युवक आया और जैसे ही पीड़ित अपने बैंक कार्य के लिए लाइन में लगा पीछा
करने वाला युवक बैंक से लौट कर बाइक पर सवार हो चलता बना |
मामले में पीड़ित ने
मनकापुर पुलिस में लिखित तहरीर दी है |
कोतवाल ददन सिंह ने
बताया मामला संज्ञान में है पीड़ित के तहरीर पर कार्यवाही की जा रही है |



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ