पीड़ित किसान ने मण्डलायुक्त से की शिकायत
गोण्डा। किसान ने केन्द्र प्रभारी को कमीशन नही दिया तो उसकी फसल की गुणवत्ता खराब बता कर वापस कर दिया। किसान ने इसकी शिकायत मण्डलायुक्त से किया है।
विकास खण्ड मुजेहना के माधवगंज बन्दर मटवा निवासी बद्री प्रसाद पुत्र परमेश्वर दत्त धानेपुर बाजार स्थित साधन सहकारी समिति पर लगे धान क्रय केन्द्र घर गया था। केन्द्र प्रभारी सचिव राजेश्वरी सिंह से धान तौलने के लिए कहा तो उन्होंने समर्थन मूल्य 1500 रुपये के स्थान पर 1200 प्रति कुन्तल धान खरीदने की बात कह कर वापस कर दिया। सचिव के द्वारा उससे कमीशन मांगा गया। कमीशन न देने पर उसकी धान की फसल की गुणवत्ता खराब बता कर वापस की गई। किसान बद्री प्रसाद ने जब इसका विरोध किया तो तमाम किसानों ने भी इसका विरोध करने लगे। इस पर सचिव केन्द्र को बन्द करके चला गया। बद्री प्रसाद ने अपनी धान की फसल को 1400 रुपये प्रति कुन्तल के हिसाब से बाजार में मजबूरी में बेच दिया। किसान बद्री प्रसाद ने इसकी शिकायत मण्डलायुक्त से करके कार्यवाही की मांग की है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ