Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

ग्राम प्रधानों को दिया गया क्षमता विकास का प्रशिक्षण


सुनील गिरी 
हापुड़ । बृस्पतिवार को जिले भर के ग्राम प्रधानों को असौड़ा स्थित जिला पंचायत रिसोर्स सेन्टर में क्षमता विकास का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान उनको बताया गया कि कैसे वे अपने ग्राम पंचायत को विकसित, स्वस्थ और सुरक्षित बना सकते हैं। इसके लिए उनको सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के साथ-साथ अपने संशाधनों को विकसित करने और लागत रहित विकास की जानकारी दी गयी। ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षण स्वच्छ मिशन के जिला कन्सलटैन्ट गोपाल राय,व डी0पी0एम0 मुनीर्बरहमान ने दिया। विकसित ग्राम पंचायतः-ग्राम प्रधानों को बताया गया कि ग्राम पंचायत विकास योजना के माध्यम से वे अपनी ग्राम पंचायत को विकसित बना सकते हैं। इसके लिए उनको ग्राम पंचायत में सभी वर्गो की सहभागिता करते हुए ग्राम पंचायत की जरूरत  के मुताबिक ग्राम पंचायत विकास योजना को बनाना होगा। योजना के तहत ठीक से काम हो इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर से ही एक टास्क फोर्स बनाकर हो रहे कामों का पर्यवेक्षण करना पड़ेगा। इसके अलावा राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन के तहत ग्राम पंचायत में महिला को स्वयं सहायता समूह को मजबूत कर स्व रोजगार से जोड़ा जा सकता है और उनकी आर्थिक, समाजिक स्थिति में बदलाव किया जा सकता है। राजनीतिक रूप से दबाव समूह का काम ये स्वंय सहायता समूह कर पायेगे। मनरेगा के तहत ग्रामीणों को काम देकर उनकी भी आर्थिक स्थिति में बदलाव लाया जा सकता है।
स्वस्थ ग्राम पंचायतः-ग्राम प्रधानों को बताया गया कि ग्राम में गन्दगी का सफाया कर लोगों को 80 प्रतिशत बीमारियों से बचाया जा सकता है। इससें इलाज पर होने वाले खर्च को बचाया जा सकता है। इसके अलावा लोग बीमार कम होगे तो काम अधिक करेगे और उनकी आमदनी अधिक होगी। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत ग्राम पंचायतों को खुले में शौचमुक्त किया जा चुका है। अब इस स्थिति को प्रधानों को बनाये रखने की जरूरत है। सुरक्षित ग्राम पंचायतः- ग्राम प्रधानों को बताया गया कि ग्राम पंचायतों को प्राकृतिक और मानवीय खतरों से बचाने की जरूरत है। प्राकृतिक आपदाओं में सबसे बड़ा खतरा भूकम्प का है । हापुड़ जनपद सेस्मिक जोन-4 में आता है। यहां पर कभी भी 7 रिक्टर स्केल की तीव्रता का भूकम्प आ सकता है। इससे ग्राम पंचायत को बचाने के लिए ढांचागत और गैर ढांचागत खतरों को कम करने की जरूरत है। ग्राम प्रधानों को बताया गया कि घर में दीवार में ऐसी चीजों को टांगकर न रखे जो भूकम्प के दौरान उनके ऊपर गिरकर उनको नुकसान पहुंचायें। जहां पर परिवार के सदस्य सोते है वहां बैड के ऊपर पैन्टिग, देवी देवताओं की तस्वीरें आदि न टांगे। बेड के बगल में अलमारी खड़ी न रखे उसे दूर रखें। ग्राम प्रधानों को कहा गया कि अधिक से अधिक लोगो बतायें ताकि वे अपने को सुरक्षित रख सकें ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे