चामुण्डा धाम पर हुई ब्राम्हण समाज की बैठक
शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़। नवयुवक ब्राम्हण समाज एकता समारोह का आयोजन जनपद की सीमा इलाहाबाद के होलागढ स्थित चामुण्डा धाम में किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नवयुवक ब्राम्हण समाज के प्रदेश संगठन मंत्री जी.के.त्रिपाठी उर्फ़ मुन्ना भईया रहे । संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन मंत्री जी.के. त्रिपाठी ने कहा कि हमारे समाज को जो भी परेशान करेगा तो संगठन बर्दास्त नही करेगा,हमारे संगठन का उद्देश्य हर वर्ग के गरीब व असहाय लोगो की मदद करना है । इस मौके पर समाज के प्रतापगढ़ जिलाध्यक्ष बी.के. त्रिपाठी उर्फ़ (पप्पू भईया) ने कहा कि उक्त संगठन का कार्य समाज में नैतिकता और सामाजिकता का भाव बढ़ाना है, उन्होंने ब्राम्हण समाज से एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि हम सभी को समाज की तरक्की के लिये एक दूसरे के साथ चलना होगा ।इस मौके पर चामुण्डा धाम प्रांगण में भगवान परशुराम की मंदिर स्थापित करने का संकल्प लिया गया । इस मौके पर प्रवीण पांडेय को जिला कार्याध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद पांडेय व उप महामंत्री मनोज मिश्रा को नियुक्त किया गया । इस मौके पर चामुण्डा धाम मंदिर के पुजारी मुरली धर, वरिष्ठ समाजसेवी वीरेंद्र उर्फ़ सुग्गा तिवारी,मंगला तिवारी,नीरज मिश्रा,मनोज कुमार व सोनू पांडेय आदि रहे ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ