शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ । अम्मा साहेब ट्रस्ट एवं शारदा संगीत महाविद्यालय की ओर से संशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर जिलाधिकारी शम्भू कुमार को अम्मा साहेब ट्रस्ट के बोर्ड के सदस्य एवं शारदा संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य जितेन्द्र बहादुर सिंह ने पच्चीस हजार रूपए का दान निजी फण्ड से चेक के जरिए प्रदान किया ।
समूचे देश में व्यवस्था के आवाहन पर सैनिक कल्याण एवं पूनर्वास हेतु सास्त्र सेना झण्डा दिवस 7 दिसंबर को मनाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत जिलाधिकारी के नेतृत्व में विभिन्न सरकारी एवं गैरसरकारी संगठनों से एकत्र होने वाली धनराशि को सैनिक कल्याण एवं पूनर्वास हेतु उपलब्ध कराया जाना है । उक्त अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी लेफिटनेन्ट कर्नल राकेश कुमार सिंह ने जिलाधिकारी को सास्त्र सेना का फ्लैग लगाया तथा अम्मा साहेब ट्रस्ट के ट्रस्टी आनन्द मोहन ओझा, ट्रस्ट के बोर्ड के सदस्य डाॅ0 दयाराम मौर्य ‘रत्न‘, ट्रस्ट के सदस्य रोशनलाल उमरवैय, फ्लाइट लेफ्टिनेन्ट अमर सिंह, अपर डिवीजन क्लर्क राम कौशल, सूबेदार सत्य प्रकाश, वारंट अफसर प्रेमचन्द्र पाण्डेय, सूबेदार एस0पी0 मिश्रा, कैप्टन ओंकार नाथ, नायब सूबेदार राम आसरे, पेटी आफिसर बृजेश कुमार सिंह एव नायब सूबेदार श्रवण कुमार पाल को जिलाधिकारी ने सास्त्र झण्डा दिवस की बधाई दिया ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ