सुनील गिरी
हापुड। थाना धौलाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान नहर के पास से एक इस्तकार नामक बदमाश को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी नरेन्द्र शर्मा ने बताया की पकडा गया बदमाश इस्तकार बझेड़ा का रहने वाला है जिसको शुक्रवार की रात्री मे गस्त के दौरान मुठभेड के बाद पकडा गया है यह लूट या चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में था । उनहोने बताया की पड़के गए बदमाश से एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक खोका, ओर एक कारतुस बरामद किया गया है। बदमाश पर गौकशी करने का भी धौलाना थाने में है मुकदमा दर्ज है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ