अयोध्या मे था तैनात,हापुड निवासी सिपाही
सुनील गिरी
हापुड । थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के नया गांव इनायतपुर निवासी यूपी पुलिस में तैनात सिपाही नीरज की आत्महत्या के मामले मे गांव मे शोक की लहर है व सिपाही नीरज की मौत की खबर सुनते ही परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है। नीरज के परिजनो ने लगाया हत्या का आरोप लगाते हुऐ कहा की नीरज कभी भी आत्महत्या नही कर सकता । वही गांव मे भी चर्चा का माहौल बना है नीरज की आत्महत्या पर ग्रामीण भी हैरानी जता रहे है। परिजनो ने बताया की नीरज ने अपनी बहन से हुई बा तमे एक सप्ताह बाद आने के लिए बोला था। नीरज की बहन ने बताया नीरज ने फोन कर बताया था के एक सप्ताह बाद उसका दिल्ली पुलिस में एस आई का पेपर है। और वो तभी घर आएगा । चार फरवरी में सिपाही की बहन की शादी भी होने वाली थी ।
आपको बतादे की कल अयोध्या आर जे बी परिषर में तैनात सिपाही नीरज ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली थी मृतक सिपाही नीरज हापुड़ जनपद के गढ़मुक्तेस्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव इनायत पुर का रहने वाला था । नीरज 2016 बेच में उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुआ था नीरज की आत्महत्या की बात गांव व परिवार वालो के गले से नही उतर रही है मृतक नीरज की माँ व बहन रो-रोकर हर बार यही कह रही है की हमारा लाल आत्महत्या नही कर सकता उनहोने कहा की हमे शक है कि किसी ने उसकी हत्या करके आत्महत्या का रूप दिया है क्योंकि जो बच्चा दिल्ली पुलिस के एसआई कि भर्ती का एग्जाम देने वाला हो भला वो क्यो आत्महत्या करेगा मृतक के परिजनो ने नीरज के मामले की सीबीआई जांच की मांग की ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ