Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

छात्रा की हत्या का पुलिस ने किया 24 घण्टे मे खुलासा



सुनील गिरी 
हापुड़। शनिवार को एसपी हेमंत कुटियाल ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया की थाना धौलाना छेत्र के गांव सिवाय में दो दिन पूर्व हुई दलित छात्रा की हत्या का खुलासा थाना धौलाना पुलिस व स्वाट टीम ने कर गांव के ही मोहित कोली पुत्र जगदीश नामक के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक कक्षा 9 की छात्रा अपने खेत मे बरसी काट रही थी। आरोपी मोहित ने मृतका को सामने ईंख के खेत मे घास की गड्डी उठवाने के बहाने ईंख के खेत मे बुलाकर मृतका के साथ बलात्कार किया और मृतका द्वारा इसकी शिकायत अपने परिजनों से करने कहा तो आरोपी मोहित ने छात्रा की उसी के दुप्पटे से गला घोटा और दराती से गला काट कर हत्या कर दी। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी मोहित को गिरफ्तार कर के विभिन्न धाराओ व पॉस्को एक्ट में मुकदमा दर्ज जेल भेज दिया हैं। वही एसपी ने थाना धौलाना प्रभारी नरेन्द्र शर्मा व पुलिस टीम ,स्वाट टीम को पांच हजार का इनाम देने की धोषणा की ।़ पुलिस ने महज 24 घंटे में ही इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है । घटना का खुलासा होने में अगर जरा भी देर होती तो जनपद में स्थिति काफी तनावपूर्ण भी हो सकती थी आरोपी जहा रेप के बाद हत्या की बात मान रहा है वही हापुड़ एसपी रेप के प्रयास में हत्या की बात कह रहे है।

पीड़ित परिवार कोे 50 लाख दिलाने की माँग


 धौलाना क्षेत्र के ग्राम सिवाया मे कक्षा 9 की दलित छात्रा से हुए बलात्कार व हत्या के आरोपी को पुलिस ने 24 घन्टो मे गिरफ्तार करने पर आधारशिला एनजीओ ने़ प्रशासन व थाना धौलाना पुलिस का आभार व्यक्त करते हुऐ बलात्कार हत्या के दोषी को फाँसी की सजा दी जाने की मांग की है व पीड़ित परिवार को सरकार से आर्थिक मदद के रूप मे 50 लाख रुपये दिये जाने की मांग की बैठक मे विकाश दयाल, डॉ मूलचन्द आजाद, डॉ योगेन्द्र गौतम, सचिन दयाल, पूजा वर्मा, विरेन्द्र सिंह, हर्ष अग्रवाल, आयुषी शर्मा, रजनी माहेष्वरी, पूजा सिंह, मुकेश वर्मा, प्रेरणा दीक्षा, नितीश आजाद, आस्था मित्तल, चंचल सैनी,   तरुण गुप्ता, अनमोल गर्ग आदि लोग शामिल रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे