Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मांगो को लेकर 46 वें दिन भी धरने पर बैठी आगंनवाडी कार्यकत्री



विधायक ने दिया सहयोग का भरोसा
सुनील गिरी 
हापुड। नगर पलिका परिसर के धरना स्थल पर लगातार 46 वें दिन बैठी आगंनवाडी कार्यकत्री छुटटी के बावजूद भी मानेदय वृद्वि व विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार को भी अडी रही। आंगनबाड़ी महिलाओं को पूर्ण सहयोग दिलवाने का किया वायदा। पिछले 46 दिनों से आगनबाडी महिलाओं द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन में सहयोग के आश्वासन के साथ पहुंचे विधायक विजय पाल आढ़ती एवं नगर पालिका परिषद में नवनियुक्त होने जा रहे चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत।
इस मौके पर भाजपा की जीत का हर्ष धरना दे रही महिलाओं में भी देखने को मिला, सभी ने प्रफुल्ल सारस्वत को चेयरमैन पद के चुनाव में विजयी होने पर बधाइयां देते हुए विधायक विजय पाल आढ़ती जिंदाबाद व प्रफुल्ल सारस्वत जिंदाबाद के खूब नारे लगाए। विधायक विजय पाल आढ़ती ने सभी महिलाओं को आश्वासन देते हुए कहा कि आने वाले कुछ दिनों में लखनऊ विधानसभा में मुख्यमंत्री से उनकी भेंट होने जा रही है जिसके दौरान उनके द्वारा आंगनबाड़ी महिलाओं के वेतन बढ़ाने के मुद्दे को अवश्य रखा जाएगा। धरने पर ममंता बिदंल, बेबी रानी, सुनिता शिशोदिया, सुमन शर्मा, ब्रजेश कुमारी, मीना, राकेश, मनोज देवी, सुषमा, गीता, रीता, मंजू, पिंकी, रानी, मधू, सुनिता, फरहाना, शाहजंहा, शशी तोमर, रीना शर्मा, कल्पना, लता, लीलावती  आदि मौजूद रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे