Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सहेली पुलिस ने दी छात्राओं को निडरता से जीने की टिप्स


डॉ ओपी भारती 
गोण्डा (वजीरगंज) :- नारी सुरक्षा सप्ताह के तहत वजीरगंज सहेली पुलिस ने इलाकाई स्कूलों में छात्राओं को निडर होकर जीने के सलीके सिखा रही हैं । शनिवार को थानाक्षेत्र के कई स्कूलों में सहेली पुलिस के साथ मित्र पुलिस पहुंच कर छात्राओं को बताया , कि किसी भी परेशानी में धैर्य न खोएं और निडर होकर आने वाली दिक्कतों का सामना करें पुलिस उनके हर कदम पर साथ है ।
   वजीरगंज के मां यशोदा पब्लिक स्कूल तुर्काडीहा में थानाध्यक्ष विनय कुमार सरोज ने छात्राओं की समस्या जानी । छात्राओं ने भी अपनी समस्या को पुलिस के साथ साझा किया । खासकर मनचलों की छीटाकशी और स्कूल के बाहर व गांवों की पगडंडियों पर उनके जमावड़े की समाधान करने की बात कही । उन्होंने छात्राओं को बताया कि आपकी सुरक्षा के लिए पुलिस मुश्तैदी के साथ खड़ी है , आप निडरता के साथ रहें , यदि कहीं भी , किसी भी समय कोई दिक्कत आती है , आप सीधे पुलिस से संपर्क करें तुरंत कार्यवाही होगी ।
.इस मौके पर पूजा यादव , अनन्या पाठक ,अचला सिंह , देवेंद्र सिंह , स्कूल के अध्यापक व छात्राएं मौजूद रह कर अपनी भी भागेदारी दिखाई ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे