सुनील गिरी
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड के कोतवाली पिलखुवा छेत्र के गांव बझेडा खुर्द में टेलीफोन के खंभे के विवाद में दबंगों ने एक परिवार पर किया हमला । लाठी,डंडे, तमंचे से की फायरिंग । तमंचे की बट मार- मार कर आई टी आई के छात्र सहित किये चार लोग घायल । पीड़ित पक्ष ने घर में महिला से अभद्रता करने व कपडे फाडेने का भी लगाया आरोप । मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिये जिला अस्पताल भेज मामले की जाँच में जुटी । आरोपी मौके से फरार ।
आपको बता दें के सारा मामला टेलीफोन के खंबे को लेकर शुरू हुआ । घायल पीड़ित अनिल कुमार के घर के बाहर टेलीफोन का खंबा तकरीबन 20 साल से लगा हुआ था टेलीफोन की लाइन कट जाने के बाद इस खंबे को अनिल कुमार ने उखाड़कर ग्राम प्रधान से बताकर अपने घर रख लिया । इनके सामने रहने वाले विनोद अमित जितेंद्र की इस खंबे को अपने घर रखना चाहते थे तो वो लोग इस खंबे को उठाकर अपने घर ले गए । तभी दोनों पक्षों ने खंबे को लेकर विवाद भी हुआ था मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों में फैसला करा दिया । आज सुबह फिर इसी खंबे के विवाद को लेकर विनोद अमित जितेंद्र और उनके साथियों ने मिलकर अनिल के घर लाठी-डंडे और तमंचे से हमला कर दिया । फाइरिंग करने का भी पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया । वही पीड़ित आरोप है घर में बचाने उनके भाइयों को भी तमंचे की बट मार- मार कर घायल कर दिया और उनकी पत्नी के साथ अश्लील हरकत कर कपडे फाड़ दिए । वहीं चिकित्सा अधिकारी का कहना है दो लोग गंभीर है जिन्हें हापुड रेफर किया गया है । वहीं पुलिस जांच कर उचित कार्यवाही की बात तो कर रही है मगर इस घटना पर कैमरे पर कुछ बोलने को तैय्यार नही है ।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ