Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

जब प्रधान और सेक्रेटरी के झगडे में रुका गाव का विकास


सत्येन्द्र खरे 
उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के सिराथू विकास खंड के अफजलपुरवारी गाँव मे ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव के बीच किसी बात को लेकर ऐसा विवाद शुरू हुआ कि गाँव का विकास कारी ही पूरी तरह से थप हो गया| गाँव की गलियों मे लगाने वाला खड़िञ्जा अधूरा है तो स्व्च्छता अभियान को ठेंगा दिखाते जर्जर शौचालय अभियान को मुँह चिढ़ा रहे हैं| ग्रामीणों की शिकायत पर जाँच करने गाँव पहुँचे डीपीआरओ ने गाँव की बदहाली देख प्रधान व सचिव को जमकर फटकार लगाईं , और एक सप्ताह के अंदर गाँव मे व्याप्त कमियों को दूर करने की चेतावनी दिया| डीपीआरओ ने ग्राम प्रधान व सचिव को चेताया कि हफ्ते भर बाद जिलाधिकारी गाँव का निरीक्षण करने पहुँचेंगे यदि कुछ भी गड़बड़ी मिली तो दोनों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होना तय है| 
वीडियो 

सिराथू विकास खंड के अफजलपुरवारी गाँव के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायत किया था कि उनके गाँव का विकास कारी पूरी तरह थप है| ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान सावित्री देवी व पंचायत सचिव केवला प्रसाद के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गई है| दोनों के विवाद से गाँव का विकास रुक गया है| गाँव की गली मे लग रहा खड़िञ्जा अधूरा छोड़ दिया गया है| शौचालयों की हालत यह है कि वह प्रयोग के काबिल ही नहीं बचे है| स्वच्छ भारत अभियान के तहत बनने वाले तमाम शौचायल भी अभी तक नहीं बनाए गए हैं| शिकायत मिलने के बाद डीएम ने डीपीआरओ कमल किशोर को जाँच कर समस्या के समाधान के लिए गाँव भेजा|
वीडियो :क्या कहते है डीपीआरओ

 डीपीआरओ ने गाँव पहुँच वहाँ की तस्वीर देखी तो वह चकित रह गए| डीपीआरओ ने ग्राम प्रधान व सचिव दोनों को जमकर फटकार लगाते हुये एक सप्ताह मे सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का अलिमेटम दिया| डीपीआरओ ने साफ लफ्जो मे चेतावनी दिया कि सप्ताह भर बाद जिलाधिकारी खुद गाँव का निरीक्षण करने आएँगे यदि अव्यवस्था दिखी तो पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान दोनों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी| 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे