भागवत दत्त स्मृति दिवस पर सांसद ने पांच लाख व एमएलसी ने एक लाख का दिया योगदान
भागवत दत्त बालिका महाविद्यालय मे हुआ रंगारंग भव्य उत्सव
लालगंज प्रतापगढ़। कस्बाई गांव अझारा स्थित भागवत दत्त बालिका स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे बुधवार को महामना पं. भागवत दत्त मिश्र स्मृति दिवस भव्य समारोह के बीच मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ राज्य सभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने स्व. भागवत दत्त की प्रतिमा पर माल्यार्पण के जरिये किया। छात्र छात्राओं की एक से बढ़कर एक बेहतरीन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों व पं. नागेश दत्त पब्लिक स्कूल के नन्हें मुन्हांे द्वारा उड़ान पर लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन से समारोह मे चार चांद लग गया दिखा। बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि श्रेष्ठतम भारत के निर्माण मे मेधा शक्तियों को आज दुनिया के हर मोर्चे पर सफलतम होने का गौरव हासिल करना पड़ेगा। सांसद श्री तिवारी ने कहा कि आज जब दुनिया के विकसित देश भी भारत के बौद्धिक क्षेत्र मे प्रतिभाओं का लोहा मान रही है तो ऐसे मे हमारे शिक्षाविदों की यह जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि वह हमें ज्ञान और विज्ञान के क्षेत्र मे सर्वश्रेष्ठ मेधावी प्रदान करें। श्री तिवारी ने छात्र छात्राओं से कहा कि वे दिवंगत राष्ट्रपति कलाम के उस सपने को आगे लेकर बढ़े जिसे उन्होनें प्रतिभाओं से साकार करने के लिये दिन रात मेहनत का मिशन सौंपा है। सांसद प्रमोद तिवारी ने महाविद्यालय मे प्रस्तावित ऑडीटोरियम के लिये सांसद निधि से पंाच लाख रूपये प्रदान किये जाने की भी घोषणा की। समारोह की अध्यक्षता करते हुये शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी ने कहा कि आज के दौर मे शिक्षा ही विकास का मूलाधिकार है। उन्होनें संस्कारयुक्त पीढ़ी के निर्माण से ही देश की समृद्धि होने की बात पर खासा जोर दिया। एमएलसी श्री द्विवेदी ने भी विधायक निधि से कक्ष निर्माण के लिये एक लाख रूपये की मंजूरी प्रदान की। विशिष्ट अतिथि अवकाश प्राप्त आयुक्त टीपी पाठक रहे। इसके पहले छात्राओं ने जब मधुराष्टकम् की मनोहारी प्रस्तुति दी तो खचाखच भरा पाण्डाल मंत्रमुग्ध हो दिखा।
इसके अलावा सामाजिक चेतना पर आधारित कव्वाली तथा नन्हें मुन्हों के भाव नृत्य से भी अभिवावक बेहद प्रसन्न दिखे। भागवत से जुड़े शैक्षिक संस्थानों की ओर से अवकाश प्राप्त आईएएस रमेशचंद्र मिश्र ने शैक्षिक व सांस्कृतिक उपलब्धियों का खाका खींचा। वहीं समारोह मे भागवत समग्र विकास समिति द्वारा राज्य सभा सदस्य प्रमोद तिवारी एवं शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी तथा अवकाश प्राप्त मण्डलायुक्त टीपी पाठक को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम प्रदान कर सारस्वत सम्मान प्रदान किया गया। इधर सांसद प्रमोद तिवारी ने भागवत दत्त बालिका स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नागेश दत्त पब्लिक स्कूल, तारा देवी इंस्टीट्यूट से जुड़े मेधावियों को भी 2017 के विभिन्न सम्मान प्रदान किया। समारोह का संचालन दीपक रूहानी व संयोजन समाजसेवी प्रकाशचंद्र मिश्र ने किया। स्वागत भाषण पं. शंकरदत्त मिश्र एवं अतिथियों के प्रति आभार प्रदर्शन केडी मिश्र ने किया। इस मौके पर सीओ रमाकांत यादव, सुनीता, दयाशंकर पाण्डेय, ज्ञान प्रकाश शुक्ल, डा. राजकुमार पाण्डेय, रामफेर पाण्डेय, विशालमूर्ति मिश्र, डा. शिवमूर्ति शास्त्री, संतोष द्विवेदी, चंद्रभाल मिश्र, भगवती प्रसाद तिवारी आदि रहे।
इसके अलावा सामाजिक चेतना पर आधारित कव्वाली तथा नन्हें मुन्हों के भाव नृत्य से भी अभिवावक बेहद प्रसन्न दिखे। भागवत से जुड़े शैक्षिक संस्थानों की ओर से अवकाश प्राप्त आईएएस रमेशचंद्र मिश्र ने शैक्षिक व सांस्कृतिक उपलब्धियों का खाका खींचा। वहीं समारोह मे भागवत समग्र विकास समिति द्वारा राज्य सभा सदस्य प्रमोद तिवारी एवं शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी तथा अवकाश प्राप्त मण्डलायुक्त टीपी पाठक को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम प्रदान कर सारस्वत सम्मान प्रदान किया गया। इधर सांसद प्रमोद तिवारी ने भागवत दत्त बालिका स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नागेश दत्त पब्लिक स्कूल, तारा देवी इंस्टीट्यूट से जुड़े मेधावियों को भी 2017 के विभिन्न सम्मान प्रदान किया। समारोह का संचालन दीपक रूहानी व संयोजन समाजसेवी प्रकाशचंद्र मिश्र ने किया। स्वागत भाषण पं. शंकरदत्त मिश्र एवं अतिथियों के प्रति आभार प्रदर्शन केडी मिश्र ने किया। इस मौके पर सीओ रमाकांत यादव, सुनीता, दयाशंकर पाण्डेय, ज्ञान प्रकाश शुक्ल, डा. राजकुमार पाण्डेय, रामफेर पाण्डेय, विशालमूर्ति मिश्र, डा. शिवमूर्ति शास्त्री, संतोष द्विवेदी, चंद्रभाल मिश्र, भगवती प्रसाद तिवारी आदि रहे।
सांसद का समर्थकों ने किया गर्मजोशी से स्वागत
नगर पंचायत चुनाव मे चेयरमैन पद पर पार्टी के शानदार जीत के बाद गुजरात दौरे से यहां पहुंचे कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी का नगर सीमा पर समर्थकों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। नगर पंचायत की नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनीता द्विवेदी व कई सभासदों की अगुवाई मे पार्टी कार्यकर्ताओं ने सांसद प्रमोद तिवारी को फूल व मालाओं से लादकर प्रसन्नता जतायी। इधर सांसद प्रमोद तिवारी बुधवार को बाबा घुइसरनाथ धाम पहंुचे और यहां सौन्दर्यीकरण कार्यो का जायजा लिया। इसके बाद उन्होनें सांगीपुर क्षेत्र के शुकुलपुर गांव पहंुचकर पूर्व प्राचार्य एवं वरिष्ठ पार्टी नेता राघवेन्द्र शुक्ल की स्मृति मे आयोजित कार्यक्रम मे सम्मिलित हुये। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह, रामबोध शुक्ल, सुधाकर पाण्डेय, दृगपाल यादव, रामकृपाल पासी आशीष उपाध्याय आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ