शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपमानजनक टिप्पड़ी करने पर भाजपा नेताओ ने आक्रोश व्यक्त करते हुए टिप्पडी करने वाले कांग्रेसी नेता मणिशंकर अय्यर का नगर के अम्बेडकर चौराहे पर एकचित्र भाजपाइयों ने शनिवार पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया ।इस दौरान अच्चुतानंद पांडेय एडवोकेट ने कहॉ कि इस तरह कि देश के प्रधानमंत्री पर तिप्पडी शर्मनाक है, जिसका जितना विरोध किया जाय, वह कम ही होगा । इस मौके पर महेश कुमार गुप्ता एडवोकेट,दीपेंद्र मिश्र एडवोकेट,रोहित सिंह,अलोक गर्ग,अखिलेश पंडित,धीरज शुक्ल.विकाश यादव,राहुल पाल,राम मूर्ती प्रजापति,नितिन आदि शामिल रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ