माशिसं का चुनाव
शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ । राजर्षि टण्डन इंटरमीडिएट कॉलेज रामनगर (अठगवां) के प्रवक्ता एवं राष्ट्रीय सहारा समाचार पत्र के वरिष्ठ पत्रकार डॉ. अमित कुमार पाण्डेय द्वारा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर उम्मीदवारी किए जाने पर पत्रकारों की हुई एक बैठक में खुशी जाहिर की गई । बैठक में मौजूद पत्रकारों ने डॉ. अमित कुमार पाण्डेय को जीत दिलाने के लिए जिले के अधिक से अधिक शिक्षक डेलीगेट्स से सहयोग की अपील की । गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला इकाई का चुनाव कल शहर के डीएवी इंटर कॉलेज में निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार मिश्र की देखरेख में होगा । इस चुनाव में जिले भर के 294 शिक्षक प्रतिनिधि मतदाता के रूप में पदाधिकारियों का चयन करेंगे ।बैठक में शिवेश शुक्ल, अजय, मनीष, बृजेश, पवन सिह, परमानन्द, मनीष ओझा, अभिषेक समेत आदि मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ