ब्रह्म देव समाज के जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन
शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ । ब्रह्म देव समाज के जिला कार्यकारिणी के गठन को लेकर एक बैठक जिला कलेक्ट्रेट परिसर में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सत्येंद्र नारायण तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसका संचालन जिला संगठनमंत्री परमानंद मिश्र ने किया । बैठक में जिला कार्यकारिणी के गठन की घोषणा करते हुए सर्वसम्मत से वज्रघोष ओझा, देवेंद्र त्रिपाठी, सुशील तिवारी, विनय कुमार मिश्र,घनश्याम कुमार शुक्ला को उपाध्यक्ष व संतोष कुमार पांडे राजेश को जिला महामंत्री, परमानंद मिश्र को जिला संगठन मंत्री, आचार्य आलोक मिश्र को धर्म और संस्कृति जिला मंत्री, नारायण प्रसाद पांडे को जिला कोषाध्यक्ष तथा जय प्रकाश मिश्र को जिला मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया ।
जिला कार्यकारिणी के गठन के उपरांत उपस्थित विप्र जनों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सत्येंद्र नारायण तिवारी ने कहा कि ब्राह्मणों के सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक विकास की दिशा में यह संगठन कार्य करता रहेगा इसी के साथ समाज के अन्य वर्गों के लोगों के साथ मिलकर राष्ट्र की एकता एकीकरण व अखंडता को सर्वोपरि समझा जाता रहेगा । श्री तिवारी ने कहा कि ब्राह्मणों की हित की रक्षा के लिए एवं उनके सुख- दुख में संगठन बढ-चढ़ कर भागीदारी निभाएगा । बैठक में प्रमुख रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता पंडित विपिन चंद्र पांडे, पंडित विश्वनाथ त्रिपाठी एडवोकेट, मनोज कुमार पाठक, प्रमोद शुक्ला, राकेश पांडे, मान मिश्र, अमरीश तिवारी, प्रेम कुमार तिवारी, सर्वेश शुक्ला, शिवेश शुक्ला निधि पांडे मिहिर अजय शुक्ल,गजेंद्र तिवारी, धर्मेंद्र, हीरामणि, चंद्रेश, रवि कुमार द्विवेदी, प्रदीप पांडे, समेत तमाम विप्रजन मौजूद रहे । अंत में नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों ने संगठन के कार्यो को पूर्ण ईमानदारी एवं लगन के साथ निभाने का संकल्प लिया ।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ