Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

अमहट पुल निर्माण की मांग को लेकर सर्वदलीय धरना 26 से


राकेश गिरी 
बस्ती । दस माह का लम्बा समय बीत जाने के बावजूद कुंआनों नदी पर स्थित अमहट पुल का निर्माण शुरू न कराये जाने से रोष का माहौल है। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला महासचिव सुरेन्द्र सिंह उर्फ छोटे सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सघन जन जागरण के बाद 26 दिसम्बर से अमहट पुल निर्माण की मांग को लेकर शास्त्री चौक पर अनिश्चतकालीन सर्वदलीय धरना प्रदर्शन शुरू किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुये सुरेन्द्र सिंह उर्फ छोटे सिंह ने बताया कि अमहट पुल निर्माण की मांग को लेकर अनेकों बार धरना प्रदर्शन कर सरकार और शासन का ध्यानाकर्षण किया गया, जन प्रतिनिधियों से भी पुल निर्माण कराये जाने का आग्रह किया गया किन्तु स्थितियां पूर्ववत बनी हुई है। स्थानीय स्तर पर पुल निर्माण कराये जाने का आश्वासन भी दिया गया किन्तु उसका कोई परिणाम सामने नहीं आ सका है। अमहट पुल न बनने के कारण आये दिन गंभीर सड़क हादसे हो रहे हैं और नये पुल के निकट कई लोगों की जान भी  चली गई, सैकड़ों गांवों के लोग परेशान है। छात्र पढने के लिये नांव के सहारे आ जा रहे हैं। 
बताया कि 26 दिसम्बर से शास्त्री चौक पर आयोजित होने वाले सर्व दलीय सभा में सभी राजनीतिक दलों के नेताओं, जन प्रतिनिधियों, ग्रामीणों के माध्यम से अमहट पुल के शीघ्र निर्माण की मांग को लेकर जन आन्दोलन तेज किया जायेगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे