Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

स्कूल प्रबन्धक के असामयिक निधन पर शोक


प्रदीप कुमार गुप्ता 
मसकनवा गोंडा:-श्री हंस पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक स्व. स्वामीनाथ मौर्या की असामयिक मृत्यु के प्रति शोक प्रकट करने के लिए रविवार को उन्ही के विद्यालय प्रंगण में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।श्रीधांजलि सभा में स्कूल के बच्चे व  अभिभावको ने पहुँच कर स्वामीनाथ की प्रतिमा पर फूल  अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।साथ ही लोगों ने उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।श्रद्धांजलि सभा में उ.प्र. वित्तविहीन विद्यालय प्रबन्धक संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जयप्रकाश मिश्र, डॉ.अशोक शुक्ला,यज्ञ प्रकाश,विश्वनाथ मौर्या,राजकुमार मौर्य,ध्रुवकुमार  सहित विद्यालय परिवार व अभिभावकों ने स्व. मौर्या की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा के शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।संगठन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जयप्रकाश मिश्र ने कहा कि स्व स्वामीनाथ मौर्य एक कर्मठ व्यक्ति थे।वे शिक्षा व शिक्षण कार्य को ऊंचाइयों पर ले जाना चाहते थे।जो उनके असामयिक निधन से पूरा नहीं हुआ।लेकिन उनके इस उद्देश्य और सपने को साकार विद्यालय परिवार करेगा।उनके निधन से शिक्षा जगत को बहुत बड़ा आघात लगा है।जिसकी भरपाई होना असंभव है।स्व स्वामीनाथ मौर्य अपने सादगीपूर्ण जीवन व धर्मनिष्ठ परायण के लिए हमेशा जाने जायेंगे।डॉ अशोक शुक्ल ने कहा कि यह समय उनके परिवार के लिए अतिकष्टदायक है।लेकिन प्रबंधक संघ हमेशा उनके साथ है।वे विद्यालय को जिस ऊंचाई पर ले जाना चाहते थे उसे पूरा करने के लिए हम सभी विद्यालय परिवार के साथ हैं।इस मौके पर चन्द्रनारायण शुक्ला, ऐशवर्य प्रियदर्शी, रमेश कुमार, रामऔतार, रामकमल वर्मा , द्वारका प्रसाद तिवारी, रामावती मौर्या, संजू यादव, सीमा यादव , साहू वर्मा, रामअजोर यादव सहित अभिभावकगण व क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे