प्रदीप कुमार गुप्ता
गोण्डा:-नशा मुक्त भारत अभियान का नेतृत्व कर रही ब्राण्ड एम्बेसडर शिवा प्रियदर्शनी पिछले कई वर्षों से सैकड़ो लोगों को नशा मुक्त कर बेहतर सामाजिक जीवन प्रदान कर ने में अपनी महती भूमिका का निर्वहन किया है। मनकापुर के राजा रघुराज सिंह महाविद्यालय में बी एस सी तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रही प्रतिभा वान छात्रा शिवा प्रियदर्शनी ने अब तक नशे के आदि हो चुके लोगों के घर घर जाकर नशेंडीयो को सार्बजनिक जीवन में वापस लाने के लिए मानसिक रूप से तैयार कर रही हैं।जो बेहद प्रसंशनीय है। पिछले कई वर्षों से नशा मुक्त भारत अभियान का नेतृत्व करने वाली शिवा प्रिय दर्शनी ने सैकड़ो रैली नशा मुक्त उन्मूलन करने के लिए गोष्ठ तम्बाकू निषेध दिवस शराब उन्मूलन करने के लिए पहल की है।युवाओं को नशे की बुरी लत से दूर रहने के लिए भी समय समय पर खबरदार किया है। इलाके में बिशेष नशा मुक्त अभियान चलाकर सिगरेट शराब गांजा भाँग व ड्रग्स से दूर रहने की नसीहत दी है और नशे के आदि हो चुके लोगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया है । जिससे सैकड़ो परिवार खुशहाल जीवन जी रहे है। छात्रा शिवा प्रियदर्शनी का प्रयास वर्षो से मनकापुर तथा आस पास के गँवाओ में नशा मुक्त कर लोगों के परिवार को नये सिरे से जीने के तैयार कर रही है। बाल्य वस्था से ही उन्होंने जिस स्वस्थ्य समाज को लेकर सपना संजोये हैं।आज वह पुष्पित पल्वित हो चुका है।इनके प्रयासों को देखते हुए कई सामाजिक संगठनो और बुद्धिजीवियों ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया है। इसी क्रम में रविवार को छात्रा शिवा प्रियदर्शनी द्वारा मनकापुर तथा आस पास के गांवों में रैली निकाली।तथा लोगो को नशे की गंदी लत से छुटकारा दिलाने के लिए संकल्प दिलाया। उधर मनकापुर के साहित्यिक शिरोमणि सतीश आर्य वरिष्ठ, पत्रकार राकेश श्रीवास्तव , सामाजिक कार्यकर्ता नीलम प्रकाश पाठक ,चन्द्र पाल वर्मा , अमर चन्द गुप्ता आदि ने शासन स्तर से छात्रा को पुरस्कृत करने की माँग की है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ