लालगंज प्रतापगढ़। रायपुर तियंाई स्थित सिंचाई विभाग के निरीक्षण गृह मे सोमवार को सेवानिवृत्त सींचपाल हीरा लाल यादव को साथियों ने समारोहपूर्वक विदाई दी। सिंचाई संघ की ओर से हुये कार्यक्रम मे हीरा लाल को अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गया। संघ के अध्यक्ष विजय नारायण शर्मा ने कहा कि लगन एवं निष्ठा से सरकारी सेवा के जरिये जनता की सेवा ही कर्मचारी का पवित्र दायित्व हुआ करता है। बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल त्रिपाठी महेश रहे। संचालन पूर्व अध्यक्ष सदाशिव यादव ने किया। कार्यक्रम के अंत मे संींचपाल रहे सिद्धनाथ तिवारी के आकस्मिक निधन को लेकर साथियों ने शोक भी जताया। इस मौके पर सतीश ओझा, जगदीश यादव, वीर बहादुर, हृदय नारायण पाण्डेय, अवधेश पटेल, अशोक शुक्ला, अनुराग, भभूती प्रसाद यादव, संदीप सिंह आदि रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ