डीएम, एसपी से शिकायत कर न्याय की लगाई गुहार
शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ । न्यायालय द्वारा पारित आदेश की अवहेलना करते हुए विपक्षीगण भूमिधरी भूमि में अवैध निर्माण पुलिस के मदद से कर रहे हैं उक्त आरोप थाना जेठवारा क्षेत्र के आशापुर गांव निवासिनी अनारा देवी पत्नी भारत सिंह ने लगाते हुए डीएम व एसपी को शिकायती पत्र दिया है । दिए गये शिकायती पत्र में मांग किया गया है कि न्यायालय के आदेश का अनुपालन कराने हेतु थानाध्यक्ष को तत्काल निर्देशित किया जाए और प्रार्थनी की भूमिधरी भूमि में निर्माण किए जाने से रोका जाए । डीएम व एसपी को दिए गये शिकायती पत्र मे आरोपित है कि ग्राम नेवाड़ी परगना तहसील सदर की भूमि गाटा संख्या 601 व 600 पर ग्राम लोकापुर के कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया था जिसके संबंध में शिकायत करती के ससुर सहदेव सिंह ने न्यायालय में वाद प्रस्तुत किया जिसमें ससुर के मृत्यु के बाद उसके घर वालों ने मुकदमा की पैरवी किया, जिसमें उसके पक्ष में मुकदमा निर्णित हुआ व गाटा संख्या 600 व 601 से अवैध निर्माण हटाने का आदेश न्यायालय द्वारा विपक्षीगण को दिया गया, किन्तु निर्णय के विरुद्ध विपक्षीगण ऊपरी अदालत में अपील प्रस्तुत की जो अपर जिला जज के न्यायालय में विचाराधीन है । वर्तमान अपील में स्थगन आदेश भी प्रभावी नहीं है, इसके बावजूद विपक्षीगण इलाकाई पुलिस की मदद से प्रार्थनी की भूमि में अवैध निर्माण सरहगंई के बल पर करा रहे हैं, जिसे तत्काल रोका जाना न्यायहित में होगा ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ