सुनील उपाध्याय
बस्ती/ दुबौलिया...दुबौलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत डेईडीहा बुजुर्ग गांव के रामरीख चौधरी 75 वर्ष की बाइक सवार ने पीछे से ठोकर मार दी जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई घचना दोपहर तीन बजे की है बाइक सवार फूल पुर निवासी (कलवारी थाना क्षेत्र ) चिलमा बाजार की तरफ जा रहे थे उनके आगे रामरीख चौधरी पैदल चल रहे थे अपने घर के सामने सड़क पार करने के लिए जैसे ही मुड़े कि पीछे से आ रहे बाइक सवार ने ठोकर मार दी बाइक सवार भी गिर गए और ठोकर लगने से रामरीख की मौके पर मौत हो गई किसी ने सूचना दुबौलिया एसओ को दी मौके पर पहुंचे एसओ ने लाश व बाइक सहित चालक को अपने हिरासत में लेकर थाने पर चले गये परिजन की तहरीर पर आगे की कार्रवाई करेंगे रामरीख की मौत की सूचना पर गांव आस-पास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गए रामरीख के परिजन मौत की खबर सुन शोक में डूब गए


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ