Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बहराईच :योगी सरकार के बेहतर इलाज के दावे को तार तार कर रहे है लापरवाह स्वास्थ्य कर्मी उच्चअधिकारी आखिर क्यों मौन,??????



 इस लावारिस का कोई नही वारिस
बहराईच जिला अस्पताल में लावारिसो का हाल-बेहाल है अस्पताल कर्मी मानवीय संवेदना को तार-तार कर रहे है।
विश्वास न हो तो जरा इन तस्वीरों को गौर से देखिये,अस्पताल का हाल।खुद ब खुद बयां हो जायेगा। 


लगभग एक सप्ताह से भर्ती ये लावारिस अज्ञात लोगो के द्वारा दुर्घटना में घायल होने के कारण जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।लापरवाह स्वास्थ्य कर्मी उस पर कोई ध्यान नही दे रहे है इलाज के नाम पर एक सप्ताह से खाना पूर्ति की जा रही है सात दिनों से  गन्दगी में पड़े इस लाचार को न तो ढंग से साफ़ सुथरा किया गया है न ही बेड पर धुली चद्दर बिछाई जाती है खाने के नाम पर उसे सुबह शाम पत्तल में खाना तो जरूर दे जाते है लेकिन खाना भी पड़ा पड़ा सड़ रहा है 



जिससे संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा बना हुआ है। ऐसा नही है कि इस तरह की घटनाएं पहली बार हो रही है आये दिन मरीज व् तीमारदारों द्वारा अस्पताल प्रशाशन पर गम्भीर आरोप लगते आये है। कई बार मार पीट तोड़ फोड़ मुकदमा दर्ज होने की नौबत आई है लेकिन लापरवाह स्वास्थ्य कर्मी सुधरने का नाम नही ले रहे है ऐसे में योगी सरकार द्वारा बिना भेदभाव के सबके बेहतर इलाज का दावा खोखला साबित हो रहा है  योगी सरकार की साख और बट्टा लगा रहे है बेशर्म स्वास्थ्यकर्मीयो पर उच्चअधिकारी भी कोई कार्यवाही करते नजर नही रहे है जिससे लापरवाह स्वास्थ्य कर्मीयो के हौसले बुलंद है। लावारिस के बेहतर चिकित्सीय सेवा के लिये मिडिया कर्मियों द्वारा कई बार सी, एम, एस डाक्टर पी, के,टण्डन को अवगत कराया गया उन्होंने कोई दिलचस्पी नही दिखाई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे