प्रदेश सरकार के मंत्रिगणों की मौजूदगी में डीएम ने नगरीय निकाय प्रतिनिधियों को उनके पद एवं गोपनीयता की दिलायी शपथ
शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ । नगर पालिका परिषद बेल्हा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सभासदो को मंगलवार को शहीद उद्यान (कम्पनी गार्डेन) परिसर में स्थापित भव्य पण्डाल में डीएम शम्भु कुमार ने नवनिर्वाचित नगर पालिका परिषद बेल्हा अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता सिंह को उनके पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। इसके तुरन्त बाद नवनिर्वाचित अध्यक्षा महोदया ने 25 सभासदों को उनके पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। इस प्रकार नगर पालिका परिषद बेल्हा के शहरी लोकतंत्र के चितेरो ने जहां अपने पद एवं गोपनीयता की विधिवत् शपथ ली वहीं उन्होने नगरीय लोकतंत्र को और सुदृढ़ करने तथा अपने-अपने क्षेत्रों के विकास के प्रति संकल्पबद्ध भी हुये।
इस अवसर पर प्रतापगढ़ जनपद की प्रभारी एवं प्रदेश सरकार की एन0आर0आई0, बाढ़ नियंत्रण, कृषि निर्यात, कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार, महिला कल्याण, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण मंत्री श्रीमती स्वाती सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह हम सभी के लिये गौरव की बात है कि हमारे लोकप्रिय यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिला सशक्तिकरण के लिये ठोस सार्थक पहल की है जिसके नतीजे सामने आने लगे है। उन्होने पहली बार नगर पालिका परिषद बेल्हा की महिला अध्यक्ष चुने जाने पर श्रीमती प्रेमलता सिंह को धन्यवाद दिया और कहा कि यह उनके लिये जहां गौरव का क्षण है वही प्रतापगढ़ नगर क्षेत्र में विकास की उनकी जिम्मेदारी भी बढ़ी है। मुझे पूरा विश्वास है कि श्रीमती सिंह अपने दायित्वों का पूरी सजगता के साथ निर्वहन करेंगी। प्रदेश सरकार के ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि नगर पालिका परिषद बेल्हा की प्रथम नवनिर्वाचित महिला अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता सिंह की जीत सम्पूर्ण बेल्हा की जीत है। इसलिये बेल्हा के सम्पूर्ण विकास की जिम्मेदारी श्रीमती प्रेमलता सिंह और उनके सभासदगणों पर आ गयी है और उन्होने प्रदेश सरकार की ओर से आश्वस्त किया कि नगर पालिका परिषद के विकास के जो भी प्रस्ताव श्रीमती सिंह द्वारा प्रदेश सरकार को प्रेषित किये जायेगे प्रभारी मंत्री और मेरी स्वयं की जिम्मेदारी होगी कि उन प्रस्तावों को हम लोग प्रदेश सरकार से पास करायेगे ताकि नगर पालिका परिषद बेल्हा का सर्वांगीण विकास हो सके। इस अवसर विशेष के लिये स्थापित भव्य शपथ ग्रहण पण्डाल में श्रीमती प्रेमलता सिंह ने 12.55 बजे पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
इन्होने जिन 25 सभासदगणों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी उनमें वार्ड न0-1 सहोदरपुर पूर्वी से अभय कुमार, वार्ड नं0-2 भैरोपुर से इमरान, वार्ड नं0-3 सिविल लाइन से विनय, वार्ड नं0-4 पठखौली से आरती सरोज, वार्ड नं0-5 पल्टन बाजार से मालती सिंह, वार्ड नं0-6 पड़ाव से सिद्धार्थ सिंह, वार्ड नं0-7 दहिलामऊ उत्तरी से श्रीनाथ, वार्ड नं0-8 तहसील वार्ड से सुशील कुमार, वार्ड नं0-9 चिलबिला पश्चिमी से प्रदीप, वार्ड नं0-10 बलीपुर से उदयशंकर, वार्ड नं0-11 धर्मशाला से आशीष, वार्ड नं0-12 अजीतनगर से अनिल कुमार सिंह, वार्ड नं0-13 मीराभवन से शीला, वार्ड नं0-14 अचलपुर से आशुतोष, वार्ड नं0-15 सहोदरपुर पश्चिमी से धर्मशील, वार्ड नं0-16 चिलबिला पूर्वी से प्रेमा देवी, वार्ड नं0-17 मकन्दूगंज से ज्ञानेश मिश्र, वार्ड नं0-18 दहिलामऊ दक्षिणी से वन्दना, वार्ड नं0-19 टक्करगंज से छाया, वार्ड नं0-20 विवेक नगर से सुशीला, वार्ड नं0-21 अस्पताल वार्ड से मुहिब्बुल आरफीन, वार्ड नं0-22 सदर बाजार से कुमकुम, वार्ड नं0-23 महुली से दीपक कुमार, वार्ड नं0-24 घोसियाना से शहनाज एवं वार्ड नं0-25 बेगम वार्ड से मैहरून निशा के नाम सम्मिलित है।
इस अवसर पर सांसद कुंवर हरिवश सिंह, विधायक विश्वनाथगंज डा0 आर0के0 वर्मा एवं रानीगंज विधायक धीरज ओझा, सदर विधायक संगम लाल गुप्ता, एम0एल0सी0 जौनपुर बृजेश सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी की विशेष उपस्थिति रही जिन्होने केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुये नगर पालिका परिषद बेल्हा के विकास के प्रति अपने प्रतिबद्धता भी दोहरायी। समारोह की अध्यक्षता करते हुये जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने प्रदेश सरकार के ग्रामीण अभियन्त्रण मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह,
जनपद की प्रभारी मंत्री श्रीमती स्वाती सिंह, सांसद श्री हरिवंश सिंह व विधायकगणों एवं अन्य उपस्थित नगर के सम्भ्रान्त नागरिकों का स्वागत करते हुये कहा कि नगर निकाय के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों सहित हम सभी का अहम दायित्व है कि हम लोग प्रतापगढ़ नगर एवं जनपद का सम्यक विकास कर सके और जनपद को विकास की नई ऊॅचाई दे सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजकमल यादव, अपर जिलाधिकारी सोमदत्त मौर्य भी उपस्थित रहे। आज ही अन्य नगर पंचायतों के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सदस्यगणों को उनके पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी।
इन्होने जिन 25 सभासदगणों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी उनमें वार्ड न0-1 सहोदरपुर पूर्वी से अभय कुमार, वार्ड नं0-2 भैरोपुर से इमरान, वार्ड नं0-3 सिविल लाइन से विनय, वार्ड नं0-4 पठखौली से आरती सरोज, वार्ड नं0-5 पल्टन बाजार से मालती सिंह, वार्ड नं0-6 पड़ाव से सिद्धार्थ सिंह, वार्ड नं0-7 दहिलामऊ उत्तरी से श्रीनाथ, वार्ड नं0-8 तहसील वार्ड से सुशील कुमार, वार्ड नं0-9 चिलबिला पश्चिमी से प्रदीप, वार्ड नं0-10 बलीपुर से उदयशंकर, वार्ड नं0-11 धर्मशाला से आशीष, वार्ड नं0-12 अजीतनगर से अनिल कुमार सिंह, वार्ड नं0-13 मीराभवन से शीला, वार्ड नं0-14 अचलपुर से आशुतोष, वार्ड नं0-15 सहोदरपुर पश्चिमी से धर्मशील, वार्ड नं0-16 चिलबिला पूर्वी से प्रेमा देवी, वार्ड नं0-17 मकन्दूगंज से ज्ञानेश मिश्र, वार्ड नं0-18 दहिलामऊ दक्षिणी से वन्दना, वार्ड नं0-19 टक्करगंज से छाया, वार्ड नं0-20 विवेक नगर से सुशीला, वार्ड नं0-21 अस्पताल वार्ड से मुहिब्बुल आरफीन, वार्ड नं0-22 सदर बाजार से कुमकुम, वार्ड नं0-23 महुली से दीपक कुमार, वार्ड नं0-24 घोसियाना से शहनाज एवं वार्ड नं0-25 बेगम वार्ड से मैहरून निशा के नाम सम्मिलित है।





एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ